सम्मान दिवस रैली बदलेगी प्रदेश की राजनीति की दिशा – प्रदीप खरल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
ताऊ देवीलाल का 106वां जन्मदिवस कैथल में मनाया जा रहा है, जिसके लिए तैयारियों को लेकर गांव खरल में इनैलो नेताओं की बैैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान प्रदीप नैन खरल ने की। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता पिछले 5 वर्ष से भाजपा के कुशासन से दु:खी व परेशान है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाडऩे का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को कैथल की अनाज मंडी में होने वाली रैली प्रदेश की राजनीति की दिशा बदलने का काम करेगी। विजय धीमान ने कहा कि जनता मौजूदा सरकार व प्रशासन से परेशान है, लेकिन हलके में डर का माहौल के कारण शांत व चुप है। उन्होंने कहा कि जनता वोट के जरिये सरकार को चेताने का काम करेगी। इस अवसर पर मनीराम बिसला, सत्यवान नैन, काला, पवन कुमार, राजेंद्र नैन, कृष्ण कुमार, अनिल आदि मौजूद थे।