जनता भाजपा को जमना पार और खट्टर को हरिद्वार पार भेजेगी – जयहिन्द
सत्यखबर बेरी (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी के हरियाण के शीर्ष नेता हरियाणा सह प्रभारी राज्य सभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता व् प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द आज बेरी विधानसभा के दुल्हेड़ा गावं में एक जनसभा को संबोधित करने पहुचें। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने आम आदमी पार्टी के बेरी विधानसभा से प्रत्याशी डॉ अश्वनी दुल्हेड़ा को वोट देने की अपील की।
आम आदमी पार्टी अब तक 70 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुनावी आगाज कर चुकी है । आम आदमी पार्टी 22 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है और हर विधानसभा में सम्मेलनों के माध्यम से विधानसभा के कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे है ।
इस अवसर पर सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा अपने काम के आधार पर वोट नही मांग रही है, खट्टर सरकार जाति- धर्म के नाम पर वोट मांग रही है। आज हरियाणा के युवा नशे के आदि हो चुके है, हर जगह पर चिट्टा, शराब की दुकाने बनी हुई है और सरकार को सिर्फ अपने रेवेन्यू से मतलब है। बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है। व्यापारी भाजपा की नीतियों से बुरी तरह से परेशान है। हरियाणा में इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक पैसा तक नही आया प्रदेश को बांटने के अलावा भाजपा व कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया है। हरियाणा में न बिजली है, न पानी है, न शिक्षा है, सरकारी स्कूल व अस्पताल जर्जर अवस्था में है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की दिल्ली में विकास किया है उसी तर्ज पर हरियाणा में 10 गुना विकास करेंगे हरियाणा के किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर फसल का मूल्य मिलेगा। आदमी पार्टी दिल्ली में किये कामों के आधार पर हरियाणा में चुनाव लड़ेंगे। साथ ही झाड़ू के बटन पर वोट डालने की अपील भी की।
प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द मंच से भाजपा पर जमकर बरसे और कहा कि बेरी के विधायक जनता के बीच सिर्फ चुनाव में आते है वोट मांगने के लिए। अगर जनता को अपने विधायक की जरूरत पड़ती है तो दिल्ली या चंडीगढ़ जाना पड़ता है। लेकिन आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी आपके बीच में से ही है। जो हमेशा जनता के साथ रहा है व् आगे भी रहेगा। आपकी समस्याओं के लिए आम आदमी पार्टी हमेशा लड़ाई लड़ेगी।
प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि बेरी में एक बस स्टैंड तक अच्छे से नही है। थोड़ी सी बारिश होते ही स्विमिंग पुल बना जाता है। सड़के टूटी हुई है, गावं के सरकारी स्कूलों की हालात खस्ता है, सरकारी अस्पतालों में न डॉक्टर है, न दवाइयां है। प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने अगर आम आदमी चला जाए तो अपनी जमीन कागज अस्पताल वालों देकर बिल भरना पड़ता है। किसानों की फसल आज भी मंडियों में खुले में पड़ी हुई है। फसल बिमा के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। हरियाणा में दूध से ज्यादा दारु बिक रही है। सरकार प्रदेश में रोजगार नही नशे का कारोबार चला रही है। पुरे प्रदेश के भाईचारे का सत्यानाश कर दिया गया।
प्रदेशाध्यक्ष ने क्लर्क के पेपर पर भी खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि क्लर्क की कुल वकेंसी 4858 थी और फॉर्म लगभग 20 लाख युवाओं ने भरे थे। जबकि मुख्यमंत्री खट्टर कह रहे है कि प्रदेश में सिर्फ 80 हजार बेरोजगार है। खट्टर साहब बताये कि क्या इतने लाख युवा बसों में धक्के खा कर पिकनिक मानने गये थे । सेंटर 200-200 किलोमीटर दूर देकर महिलों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया। हरियाणा देश में 30% बेरोजगारों के साथ पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री खट्टर झूठे आंकड़े पेश कर प्रदेश के बेरोजगारों के साथ उनकी बेरोजगारी का मजाक बना रहे है।
प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर कह रहे है कि गर्दन काट दूंगा, अब जनता को देखना है, गले में माला डलवानी है या गर्दन कटवानी है। अब समय आ गया है कि इस सरकार को युवा हरिद्वार पार भेजे नही तो भाजपा 75 पार नही जनता की गर्दन पर वार करेगी। इस राक्षस सोच की भाजपा को सत्ता हटाना जरूरी है।
वही जनसभा को सम्बोधित करते हुए बेरी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशवनी दुलेड़ा ने कहा मुझे बेरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने पर पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ, पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे दिलो-जान से निभाउंगा, बेरी विधानसभा के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर सम्भव कोसिस करूँगा।