जनप्रतिनिधि ऐसा चुनो जो युवाओं को नशे से निकालकर रोजगार दिला सके – नैना चौटाला
सत्यखबर सिरसा (ब्यूरो रिपोर्ट) – डबवाली से पूर्व विधायिका एवं जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री नैना सिंह चौटाला ने भाजपा द्वारा दिए गए “अबकी बार 75 पार” के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भाजपा का ये नारा बढ़ती हुई महंगाई के लिए है। उन्होंने कहा कि लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहे है और रही सही कसर भाजपा ने हर गृहणी की रसोई में प्रयोग होने वाले प्याज के दामों ने पूरी कर दी है जो कि 75 के पार होने वाली है। नैना चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण दिन-प्रतिदिन महंगाई का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और आम आदमी की हालत खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को तो अपनी जेबें भरने से ही फुर्सत नहीं, वे आमजन की समस्याओं को क्या जानेंगे।
नैना सिंह चौटाला ने कहा कि आज देश व प्रदेश में किसानी खत्म होती जा रही है और खुद को किसानों का हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार कोई एक ऐसी जन-कल्याणकारी योजना बता दें जिससे किसानों की आर्थिक हालत में सुधार हुआ हो। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने किसानों के लिए कुछ किया है तो वो फसल बीमा योजना के जरिए उन्हें लूटने और ट्रैक्टरों के भारी भरकम चालान करके उनकी जेब से पैसे निकालने का काम किया है।
डबवाली हलके के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान नशे की समस्या पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार की बेपरवाही के कारण चिट्टे के नशे से युवा पीढ़ी बर्बादी की राह पर चल रही है जबकि सरकार इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि इससे तो साफ यही जाहिर होता है कि नशा बेचने वालों के साथ सरकार के लोग मिले हुए हैं।
नैना चौटाला ने जनता से अपील करते कहा कि अब वक्त आ गया है कि ऐसा काला धंधा करने वालों को सजा देनी है और सजा यही होगी कि जब वोट डालने जाओं को पूरा सोच विचार कर अपना वोट देना जो युवाओं का भविष्य उज्जवल करता हुआ उन्हें नशे से निकालकर रोजगार उपलब्ध करवा सके।
बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए नैना सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में आज पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं की लाइन लंबी होती जा रही है और भाजपा सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे कि रोजगार के अवसर पैदा हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जजपा की सरकार आने पर युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला की सोच है कि वह प्रदेश के हर घर में एक-एक नौकरी देकर प्रदेश से बेरोजगारी को खत्म करने का काम करेंगे।
साथ ही नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला बीजेपी सरकार की तरह युवाओं से फीस भरवाकर लूटेगा नहीं, दूर-दूर परीक्षा करवाकर उन्हें दर-दर की ठोकरें नहीं बल्कि सबको रोजगार उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार आने पर प्रतियोगी परिक्षाओं के सभी फार्मों के लिए सालाना नाम मात्र 100 रूपए की फीस ही ली जाएगी और गृह जिले में ही परिक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला बीजेपी की तरह समाज को तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने का काम कर रहे है।