ताजा समाचार

Haryana : चलो राव नरवीर ने तो माना कि उनसे पहले भ्रष्ट अफ़सर गुरुग्राम चला रहे थे : पूर्व विधायक नीरज शर्मा

सत्य खबर, चण्डीगढ़ ।
राव नरवीर के वायरल वीडियो पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने चुटकी ली है, उन्होंने कहा है कि आख़िर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने सच्चाई से यह तो स्वीकार किया कि उनसे पहले भ्रष्ट अधिकारियों ने लोगों का जीना हराम कर रखा था अब्दाली की तरह आते थे और गुरुग्राम को लूट कर चले जाते थे। पूर्व विधायक ने कहा कि हरियाणा में पहले भी बीजेपी की ही सरकार थी जिसके कारण हरियाणा में लोगों का जीना मुहाल हुआ पड़ा था और अब एक बार फिर ईवीएम में घपला करके एक असंवैधानिक सरकार बनी है।

विधायक ने कहा कि बीजेपी के ख़िलाफ़ इतना रोष था कि बीजेपी ने अपने 12 विधायकों के टिकट काटे और तीन मंत्रियों को घर बैठा दिया लेकिन भ्रष्ट भाजपा से जनता का ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ और जनता ने आठ मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित हरा दिये और उनको घर बैठा दिया, इसके इलावा 8 भाजपा के प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हुई। नीरज शर्मा ने कहा कि बीजेपी की पिछली सरकार में बड़े घोटाले हुए, पिछली सरकार में फ़रीदाबाद में भी नगर निगम का 200 करोड़ का घोटाला हुआ, सरकार ने दोषी अधिकारी और ठेकेदार के ख़िलाफ़ लीपा पोती की है आज तक एक रुपये की रिकवरी उन से यह सरकार नहीं कर पाई है।

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

अब नये बने विधायक और मंत्री नायक फ़िल्म के अनिल कपूर की तरह व्यवहार कर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन कामों को ठीक करने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए वो फ़िलहाल ये ड्रामे कर रहे हैं वो तो उनकी ही सरकार में हुए हैं, कांग्रेस के नेता ने कहा कि बीजेपी के राज में फ़रीदाबाद और गुरुग्राम को भ्रष्ट अफ़सरों ने दोनों हाथ से लूटा है और ये बात उनके ख़ुद के मंत्री राव नरवीर भी स्वीकार कर रहे हैं । पूर्व विधायक ने मांग कि अगर सरकार इतनी ही ईमानदार है तो जो घोटालो में संलिप्त है उनको अंदर करो और इनसे रिकवरी करे।

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

Back to top button