हरियाणा

गुरुग्राम में होडम होड़ मंत्री और विधायक अधिकारियों पर बरसे,MLA मुकेश शर्मा के बैठक लेने पर चर्चाएं।

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में बीते शनिवार से ही अधिकारियों पर अपना रौब जमाने के लिए होडम होड़ हरियाणा के मंत्री और विधायक आए दिन बरस रहे हैं। जिस बात की चर्चाएं जिले के हर राजनीतिक गलियारों और गली मोहल्लों तथा अधिकारियों के दफ्तरों में चल रही है। वहीं भाजपा नेताओं में आपसी गुट बाजी भी खुलकर सामने आ रही है।
प्रदेश में तीसरी बार सत्ता में आई भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम पहुंचते ही लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों पर जमकर बरसे। जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिस पर भी बुद्धिजीवियों व राजनीतिक गलियारों तथा क्षेत्र में काफी अलग-अलग तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं लोगों में इस बात की चर्चा काफी है कि भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री जी काफी सख्त है वहीं अपने आकाओं से जाकर कह देना वाली बात पर भी गुटबाजी साफ नजर आ रही है। लोगों का कहना था कि इस बात का मंत्री जी किस नेता की तरफ इशारा कर गए। वहीं सोमवार को भाजपा की गुड़गांव सीट से चुनाव जीते मुकेश शर्मा ने भी रेस्ट हाउस में बुलाकर निगम अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। जिस पर शहर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि विधायक ने जीतते ही अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया है, उनमें चर्चाएं है कि अभी तो चुनाव आयोग की तरफ से आर ओ ने हीने ही केवल जीत का प्रमाण पत्र दिया है। सरकार ने तो अभी तक विधायक की शपथ ही नहीं दिलवाई है ना ही उनका कोई सरकारी पद भता या अन्य सुविधा नहीं दी गई है। सीधे शब्दों में हम कहे तो हरियाणा सरकार ने अपना प्रतिनिधि ही नहीं मानना है। हालांकि भाजपा की टिकट पर जीत कर आए हैं वह एक अलग बात है। सरकार का उनपर हाथ है। लेकिन एकदम से अधिकारियों को रेस्ट हाउस में बुलाकर भली बुरी कहना उचित नहीं है। एक अधिकारी ने नाम ने छापने की शर्त पर बताया कि आज नहीं तो कल उनको बैठक लेने का मौका तो मिलेगा ही तो उनको खुश करने के लिए अधिकारियों ने उनका सहयोग किया था। वहीं अधिकारियों में इस बात की भी चर्चाएं हैं कि विधायक मुकेश शर्मा को जिले में तैनात एक अधिकारी ने कुछ समय पहले किसी मामले को लेकर जमकर फटकार लगाई थी। यहां तक की उसके एक चहेते को दफ्तर से ही भगा दिया था। वहीं लोगों में इस बात की भी चर्चाएं है कि विधायक अभी भी अधिकारियों से काम करने की बजाय सड़कों पर मिडिया में छाए रहने के लिए स्वयं झाड़ू लगा रहे हैं, इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अधिकारियों पर किस प्रकार अंकुश लगा पाएंगे। वहीं मंगलवार को अचानक प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने भी गुरुग्राम का दौरा कर अधिकारियों की नकेल कसी । वहीं अपना रौब दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग के बारे में बखान किया। इन तीनों ही नेताओं मीटिंगों में यह बात देखने में मिली कि एक मीटिंग में किसी गुट के नेता शामिल है तो दुसरी मीटिंग में दूसरे गुट के साथ है। वहीं दोनों तीनों बैठकों में जिला अध्यक्ष कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। केवल और केवल कुछ छूट भैया नेता और उनके चहेते ही साथ नजर आ रहे थे। हालांकि विधायक का बैठक लेने का सिलसिला गुड़गांव में ही नहीं समस्त प्रदेश में चल रहा है। लेकिन पंडित सरकार को सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला गुरुग्राम जिले पर सबकी नजर टिकी रहती है। वहीं लोगों का कहना था कि अभी तो जो भी नए मंत्री बने हैं विभाग के सभी बारी बारी से गुड़गांव में आकर अपनी हाजिरी दर्ज कराएंगे।

Back to top button