हरियाणा

बाईपास की मांग को लेकर शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी का मिला समर्थन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

दिल्ली-पटियाला हाइवे के दुकानदारों का धरना 29वें दिन में प्रवेश कर गया। बाईपास बनाने के मांग को लेकर जारी धरने को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। मंगलवार को शहीद भगत सिंह अध्ययन केन्द्र, नरवाना ने बाइपास बनवाने के लिए अपना समर्थन दिया। धरनास्थल पर मौजूद सतबीर सिंह, मा. बलबीर सिंह, मांगे राम, प्रदीप शर्मा व रघुबीर ने समर्थन पत्र धरनारत दुकानदारों को सौंपा। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि सरकार की तरफ से कोई भी अधिकारी उनकी बात तक सुनने को तैयार नहीं है। इस भीड़-भाड़ वाली सड़क पर हर रोज कोई ना कोई हादसा होता रहता है। विश्वकर्मा चौंक पर तो क्रोसिंग होने के कारण हमेशा जाम लगा रहता है। सरकार को चाहिए कि दुकानदारों की उचित मांग मानकर जल्द से जल्द बाईपास का निर्माण करवाया जाए। बाईपास बनने से शहर का विकास भी होगा और दुकानदारों का रोजगार भी बना रहेगा। इस अवसर पर वेद प्रकाश, अभय राम मोर, अनूप सहरावत, एसके गर्ग, रमेश कुण्डू, शमशेर, रमेश तायल आदि दुकानदार मौजूद रहे।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button