भाजपा प्रत्याशी संतोष दनौदा ने नरवाना विधानसभा से भरा नामांकन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
विधानसभा क्षेत्र नरवाना-38 आरक्षित के लिए वीरवार को 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जयदीप कुमार के समक्ष पहला नामांकन भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संतोष रानी पत्नी रामनिवास महिवाल, गांव दनोदा ने दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी संतोष रानी के साथ नामांकन के वक्त मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सांसद सुनीता दुग्गल, जोरा सिंह बडनपुर, सज्जन गर्ग मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी ने अपने हलफनामे में कुल 19 लाख 40हजार 60 रूपये की चल-अचल संपत्ति दर्शाई है। जिसमें 2 किलो चांदी, 20 तोले सोना तथा एक टाटा सफारी गाड़ी और पति व पत्नी के पास 85 हजार रूपये की नगद राशि शामिल है। दूसरा नामांकन पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी के तौर पर नरेश कुमार पुत्र धूपा गांव उझाना ने दाखिल किया। पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार द्वारा दिखाएं अपने हलफनामे में कुल संपत्ति 1 लाख 29 हजार 5सौ रूपये दर्शाई गई है। उन्होंने अपनी संपत्ति में 15 ग्राम सोना ,आधा किलो चांदी, एक बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल, स्वयं अपनी पत्नी के नाम कुल 40 हजार नकदी बताई है। निर्वाचन अधिकारी जयदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार 4 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। नामांकन का समय सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक रहेगा। निश्चित समय व तिथि के बाद कोई नामांकन नहीं लिया जाएगा।
पूरे बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार – सुभाष बराला
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी संतोष दनौदा के नामांकन पत्र दाखिल करने में लोगों में उत्साह बना हुआ है और यह उत्साह पूरे हरियाणा में भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी, जिसके बाद सरकार ने पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ अच्छा कार्यकाल किया है। जिस कारण बड़े बहुमत से पार्टी जितने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विधानसभा नरवाना से बड़े मार्जिन के साथ प्रत्याशी को जिताया था। जिसके बाद प्रदेश मेें अच्छी सरकार दोबारा देखने को मिलेगी।