जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं उचाना से उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने भरा अपना नामांकन
सत्यखबर उचाना (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को उचाना विधानसभा सीट से अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। हजारों समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में आज दुष्यंत चौटाला रिटर्निंग अधिकारी के कार्यानय पहुंचे और अपना पर्चा भरा। इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने उचाना मंडी के रजवाहा रोड स्थित पार्टी के मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
नामांकन से पूर्व जेजेपी कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे और यहां दुष्यंत चौटाला अपने समर्थकों के साथ खुली जीप में सवार होकर पर्चा भरने के लिए निकले। पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर था और वे चौ. देवीलाल जिंदाबाद और दुष्यंत सीएम आया के नारों के बीच बाजार से होते हुए आरओ आफिस पहुंचे। दुष्यंत समर्थकों की भारी भीड़ के चलते बाजार में जहां जाम की स्थिति बनी रही वही जींद-नरवाना मुख्य सड़क पर भी एक वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यातायात के संचालन के लिए रोड को वेन-वे करना पड़ा।
पर्चा भरने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह चुनाव हरियाणा के भाइचारे की प्रतिष्ठा का चुनाव है और मेेरे दादा समान बुजूर्गों, माता समान महिलाओं को और भाई जैसे युवाओं की तरह यह चुनाव लडऩा है। उन्होंने कहा कि उचाना की जनता का आशीर्वाद हमेशा मुझ पर रहा है और जीवन भर उचाना की जनता का ऋणी रहूंगा। उन्होंने यहां पहुंचे कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खट्टर सरकार को उखाड़ फैंकने की शुरूआत जनता उचाना विधानसभा क्षेत्र से शुरू करेगी। उन्होंने उचाना हलके की जनता से आह्वान किया कि सत्ता की चाबी उचाना हलके के लोगों के हाथ में है और वे अपना एक विधायक ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं।
हमें बंदर बताने वालों की रावण रूपी लंका को जलाने आ रही है युवा वानर सेना – दुष्यंत चौटाला
हम आंख फोड़ने में नहीं बल्कि गले लगाने में रखते है विश्वास – दुष्यंत चौटाला
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, भाजपा नेता रामपाल माजरा द्वारा जजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला को घर फूंकने वाला बंदर बताने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा नेता मुझे बंदर कह रहे थे, तो भाजपा क्या है। हमें बंदर समझोंगे तो फिर आप रावण न बन जाना। लंका जलाने ये युवा वानर सेना बनके मैदान में उतरेंगे। जिस तरीके से प्रदेश को भाजपा ने जलाया है। भाजपा के शासनकाल में 80 लोगों गोलियों से मरे, आर्थिक तौर पर तोड़ा है, युवाओ को जो बेरोजगार किया है। ये युवा वानर सेना बनकर भाजपा की लंका को जलाने आ रही है। वे उपमंडल कार्यालय में नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
वहीं भाजपा विधायक द्वारा दोनों आंख फोड़ देने के भाषण पर दुष्यंत ने बोलते हुए कहा कि हम तोड़-फोड़ करने में नहीं बल्कि लोगों को गले लगाने वाले है। गरीब आदमी का हाथ पकड़ कर उसको ऊंचा उठाने वालों में से है। तोड़-फोड़ की फितरत भाजपा की रही है इस बात को प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है। इनके नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों से साफ है कि भाजपा नेता अहंकार में है। इस बार प्रदेश की जनता उनको सत्ता से बाहर करने का काम करेंगी।
जजपा के घोषणा पत्र पर जजपा नेता ने कहा कि पार्टी द्वारा 16 घोषणाएं मुख्य तौर पर हरियाणा प्रदेश के लिए ऑडिट कर दी गई है और इस सोच के साथ का चाहे युवा हो, बुजर्ग हो, महिला हो, किसान हो, कमरे हो, चाहे कोई भी वर्ग हो उसको किस तरह से उबारा जाए। जो पिछले पांच सालों से बीजेपी सरकार के दौरान दबा दिया गया था। जजपा ने पार्टी ने 7 सूची जारी की है जिसमे 34 युवाओं को मौका दिया है और इस सोच के साथ मौका दिया है कि परिवर्तन की इस मुहिम में वो हमारी ताकत बनके हमारा साथ दे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों, विधायकों की पांच साल में आये बढ़ने पर कहा कि मैं तो हैरान हूं कि कृषि मंत्री जो किसान की आय दुगनी करने की बात करते है शायद किसान की आय तो दुगनी नहीं कर पाए लेकिन आज एक अखबार में लिखा है कि उनकी निजी संपत्ति पांच गुणा बड़ी है, वित्त मंत्री की आय बढ़ी है तो स्टील मंत्री की पत्नी की आय दुगनी हो जाती है। ऐसा क्या फार्मूला है जो किसानों की आये तो दुगनी नहीं होती लेकिन मंत्रियों की आये दुगनी हो जाती है ये फार्मूला बताने का काम करें खट्टर सरकार।
उचाना से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला का परिचय
स्कूल की बास्केट बाल टीम की कप्तान रहे दुष्यंत ने संभाली जेजेपी की कमान
दुष्यंत चौटाला हिसार संसदीय क्षेत्र से 2014 लोकसभा चुनाव में विजयी हुए दुष्यंत चौटाला 16 वीं लोकसभा में निर्वाचित होने वाले सबसे कम उम्र के सांसद थे। दुष्यंत चौटाला ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में हजकां-भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी कुलदीप बिश्रोई को हराया था और वे 26 वर्ष से कम आयु में दुष्यंत भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे युवा सांसद बने थे। दुष्यंत का बतौर सांसद पांच साल कार्यकाल चर्चित रहा और उन्होंने हरियाणा के चुने हुए सांसदों में सर्वाधिक 700 से अधिक सवाल उठाए और प्रदेश के सबसे अधिक मुद्दे लोकसभा के पटल पर रखे।
दुष्यंत चौटाला का जन्म हिसार के महावीर स्टेडियम के पास शर्मा नर्सिंग होम, प्रेमनगर में दिनांक 3 अप्रैल 1988 को हुआ। उन्होंने हिसार के सेंट मैरी स्कूल से अपनी शिक्षा प्रारंभ की। इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने सिरसा के सेंट जेवियर हाई स्कूल से चौथी श्रेणी की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा लॉरेंस स्कूल, सनावर हिमाचल प्रदेश से पास की। उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ खेलों में हिस्सा लिया और बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा उन्होंने स्कूल की बॉस्केटबॉल टीम की कप्तानी भी की। लॉरेंस स्कूल की ही हॉकी टीम के गोलकीपर भी दुष्यंत चौटाला ही थे। दुष्यंत चौटाला वर्तमान में भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष, साउथ ऐशियन टेबल टेनिस संघ व कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस महासंघ के अध्यक्ष हैं। सबसे कम उम्र में टेबल टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बनने वाले भी दुष्यंत पहले व्यक्ति हैं।
10+2 की परीक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए दुष्यंत चौटाला विदेश चले गए। वहां उन्होंने कैलीफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ साईंस इन बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन में दाखिला लिया तथा बैचलर की डिग्री प्राप्त की। सक्रिय राजनीति में आने के बाद भी दुष्यंत चौटाला ने उच्च शिक्षा जारी रखी और गुजवि से पत्रकारिता में स्तातकोत्तर की पढ़ाई की। 18 अप्रैल 2017 को दुष्यंत चौटाला मेघना संग परिणय सूत्र में बंधे। दुष्यंत चौटाला कलाप्रेमी हैं तथा उन्हें पेंटिंग का बेहद शौक है।
लुटियन जोन में ट्रैक्टर चला कर चर्चित हुए दुष्यंत
खेती से खास जुड़ाव है दुष्यंत चौटाला-मूलत: कृषि परिवार से संबंध रखने वाले दुष्यंत चौटाला की खेती-बाड़ी में खासी रूचि है। दुष्यंत के परदादा स्व. चौ. देवीलाल किसान नेता के रूप ताउम्र राजनीति की। दुष्यंत हर सप्ताह स्वयं गांव चौटाला में अपने खेतों में जाते हैं और फसल बाड़ी को संभालते हैं। वह किसानों के दुख: दर्द और उनकी समस्याओं से बखूबी समझते हैं और किसानों के हितों से जुड़े मुद्दे उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। केंद्र सरकार द्वारा टै्रक्टर को वाणिज्य वाहन घोषित करने के विरोध में संसद में टैक्टर चला कर पहुंचे तो वे देश भर में चर्चित हो गए थे।