ताजा समाचार

Chhattisgarh में नक्सलियों पर बड़ा हमला, 24 घंटे में 8 मारे गए, खोजी कार्रवाई जारी

Chhattisgarh के नारायणपुर-बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ कल यानी गुरुवार को शुरू हुई थी. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों के पास से आठ हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है. राज्य में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 100 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं.

Chhattisgarh में नक्सलियों पर बड़ा हमला, 24 घंटे में 8 मारे गए, खोजी कार्रवाई जारी

JEE Main के बाद अगला पड़ाव JEE Advanced! जानें कौन दे सकता है परीक्षा और किसे मिलेगा मौका
JEE Main के बाद अगला पड़ाव JEE Advanced! जानें कौन दे सकता है परीक्षा और किसे मिलेगा मौका

नक्सलवाद का खात्मा हमारा लक्ष्य- CM

मुठभेड़ में इन 8 नक्सलियों के मारे जाने के बाद Chhattisgarh के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है. साई ने एक्स पर लिखा, ‘नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. निश्चित तौर पर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. मैं उनके साहस को सलाम करता हूं. हमारी सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है. हमारा लक्ष्य राज्य से नक्सलवाद को खत्म करना है.’

अब तक 110 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं

इस घटना के साथ ही राज्य में इस साल सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 110 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं. इससे पहले 10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये थे. 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत 10 नक्सली मारे गये थे. इसके अलावा 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था.

IPL 2025: लगातार हार और अब नया विवाद! क्या लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें?
IPL 2025: लगातार हार और अब नया विवाद! क्या लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें?

Back to top button