राष्‍ट्रीय

हिमाचल घूमने वालों के लिए आई खुशी की खबर, अब जा सकेंगे यहां पर

सत्य खबर, शिमला ।

गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल घूमने आ रहे सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. मनाली से 50 किमी दूर रोहतांग पास सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. इस संबंध में कुल्लू डीसी की तरफ से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं. शुक्रवार से सैलानियों के लिए इसे खोल दिया गया है.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

डीसी कुल्लू तारुष रवीश ने अपने आदेश में लिखा कि मनाली के डीएसपी और प्रशासन की टीम की तरफ से 22 मई को एक ज्वाइंट इंस्पेक्शन रोहतांग पास की, की गई थी. इस दौरान पाया गया है कि यहां पर टॉयलेट और पार्किंग की सुविधा रिस्टोर हो गई है और ऐसे में रोहतांग पास को खोला जा सकता है. डीसी ने कहा कि 24 मई से रोहतांग पास को आम जनता के लिए खोला जा रहा है और एनजीटी के आदेशों के अनुसार ही गाड़ियों को रोहतांग भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि रोहतांग पास 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर हर साल बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. परमिट लेकर रोहतांग पास जाने की अनुमति मिलती है. फिलहाल, मनाली और लाहौल घाटी के कोकसर की तरफ से सड़क के जरिये रोहतांग जाया जा सकता है. दोनों तरफ से सड़क बहाल हो गई है.

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

मनाली से रोहतांग पास जाने के लिए परमिट लेना पड़ता है. मनाली प्रशासन रोजाना 1200 परमिट जारी करता है और ऐसे में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के आदेशों के अनुसार, 400 डीजल और 800 पेट्रोल गाड़ियां ही रोहतांग पास जा सकती हैं. मनाली एसडीएम रोहतांग के लिए परमिट जारी करते हैं, लेकिन यह परमिट ऑनलाइन https://rohtangpermits.nic.in/ मिलता है.

Back to top button