हरियाणा

जीजेयू के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर ने की आत्महत्या

मानसिक तौर से परेशान डॉ अशोक अहलावत ने फांसी लगाकर दी जान

सत्यखबर, हिसार (विनोद सैनी) – गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में सुपरीटेंडेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत डाक्टर अशोक अहलावत ने गुरुवार को फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस वक्त चला जब जीजेयू में ही रह रहे डाक्टर अहलावत के घर खाना बनाने आए कुक को दरवाजा बंद मिला। करीब आधे घंटा इंतजार करने के बाद जब कुक ने जोर लगा दरवाजा खोला तो सामने एसई फंदे पर झूल रहे थे। इसकी सूचना आस पास के लोगों को भी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव के अपने कब्जे में लिया और डाक्टर अहलावत को सिविल अस्पताल ले जाया गया। सिविल अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

हादसे के दौरान डाक्टर अहलावत के अलावा कोई घर का सदस्य मौजूद नहीं था। उनकी पत्‍‌नी भी किसी काम से बाहर गई हुई थी, सूचना मिलने पर वो करीब तीन बजे घर लौटी। वहीं उनके बच्चे भी घर पर नहीं थे। डाक्टर अहलावत की मौत की सूचना मिलते ही पूरी जीजेयू में मातम छा गया। डाक्टर अहलावत न केवल कंस्ट्रक्शन विभाग का काम देखते थे, बल्कि जीजेयू की अन्य कई तरह की गतिविधियों में शामिल रहते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम देर शाम को करवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक अशोक अहलावत के पिताजी एक भयंकर बीमारी से पीड़ित है जिसके चलते अशोक अहलावत मानशिक तौर से परेशान थे। इसी परेशानी के चलते फ़ासी लगा ली।

जांच अधिकारी दीपेंदर सिंह ने बताया की अशोक अहलावत गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में सुपरीटेंडेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। हमें सूचना मिली की सुपरीटेंडेंट इंजीनियर के पद पर तैनात अशोक अहलावत ने जीजेयू में स्थित फ्लैट में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। वे इसकी सुचना पाकर मौके पर पहुंचे और शव की छानबीन करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामन्य हस्पताल में पहुंचाया। जांच अधिकारी ने बताया की मृतक की पत्नी वनिता के बयान पर दर्ज कर लिए है। ब्यान में मर्तक की पत्नी का कहना था की मृतक अशोक अहलावत के पिताजी एक भयंकर बीमारी से पीड़ित है जिसके चलते अशोक अहलावत मानशिक तौर से परेशान थे।इसी परेशानी के चलते फ़ासी लगा ली। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम हिसार के सामान्य हस्पताल में करवा दिया है।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button