हरियाणा

प्रवीण मित्तल बने नरवाना पुस्तक विक्रेता संघ के प्रधान

सत्यखरबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

शहर के सभी पुस्तक विक्रेताओं की एक बैठक विश्वकर्मा धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें पुस्तक विक्रेता संघ की नई कार्यकारिणी का गठन बारे विचार-विमर्श किया गया। बैठक मेंं प्रवीण बुक डिपो के संचालक प्रवीण मित्तल को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। इसके अतिरिक्त आदर्श बुक डिपो के मनोज को सचिव व रोहित बुक डिपो के विशाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में सरकार से मांग की गई कि वह पुस्तकों की गुणवत्ता बढाए तथा पाठ्यक्रम बदलने के बारे में एक वर्ष पूर्व सूचित करें, ताकि पुस्तक विक्रेताओं व विद्यार्थियों को परेशानी न हो। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि संघ के सभी सदस्य रविवार दो बजे के बाद दुकानें बंद रखेंगे। नवनियुक्त प्रधान प्रवीण मित्तल ने यह कहा कि सभी पुस्तक विक्रेताओं के हितों का ख्याल रखा जायेगा तथा संघ सामाजिक-धार्मिक कार्यों मे बढ-चढ़ कर भाग लेंगे। इस अवसर पर जसवंत जांगडा, उमेश सिंगला, नरेश गोयल, प्रवीण कामरेड, प्रदीप मित्तल, आजाद सिंह, हैप्पी सिंह, सतीश गोयल, सूरज गर्ग, सुरेन्द्र, देवराज, रूचिर सैनी, पंकज गुप्ता, विकास व विक्की उपस्थित रहे।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button