निगम के समाधान शिविर को ढकोसला बता रहे,मंगलवार को शिकायत लेकर पहुंचे 24 नागरिक।
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
हरियाणा सरकार की नई पहल के तहत 22 अक्टूबर से प्रत्येक कार्यदिवस को आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में शिकायतों को अधिकारियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना जा रहा है तथा मौके पर हल हो सकने वाली शिकायतों का निदान तुरंत करने के साथ ही अन्य शिकायतों की समयसीमा निर्धारित करके संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चारों जोन में आयोजित समाधान शिविरों में 24 शिकायतें आई। मौके पर ही संयुक्त आयुक्तों द्वारा शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जोन-1 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, जोन-2 क्षेत्र में अतिरिक्त निगमायुक्त डा. सुभिता ढाका, जोन-3 में संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ तथा जोन-4 में चीफ इंजीनियर मनोज यादव ने शिकायतें सुनी।
बता दें कि समाधान शिविर में भी लोगों की समस्याओं का समाधान न होने से लोगों में दिनों दिन रोष पनप रहा है,बीते सोमवार को निगम कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे सेक्टर 10,12,21,22, 23, 46 व 52 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के नहीं आने काफी हो-हल्ला मचाया,कुछ क्षेत्र वासियों ने तो निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल। उनका कहना था कि निगम क्षेत्रवासी दफ्तर से छुट्टी करके अपनी समस्या का समाधान करवाने आते हैं,लेकिन अधिकारी के न मिलने से जहां परेशानी उठानी पड़ती है, वहीं आर्थिक नुकसान भी सहना पड़ रहा है। मुलभूत सुविधाओं से परेशान क्षेत्र वासियों ने यहां तक भी बोल दिया कि निगम भ्रष्टाचार का बोलबाला है, वहीं उन्होंने मंत्री द्वारा बोली गई बात के यहां तो जिले को लूटने अधिकारी आते हैं तो उनकी बात साफ छलक रही है। हालांकि कुछ लोगों को मौके पर बैठे जॉइंट कमिश्नर अखिलेश यादव ने शांत भी किया मगर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर ही रहा।