हरियाणा

दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर विद्या रानी का जोरदार स्वागत

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

बुधवार देर सांय गांव दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी का जोरदार स्वागत किया गया। इससे पहले दोनों गांवों में उनके समर्थन में जबरदस्त बाइक रैली निकाली गई और बाद में चबूतरे पर एक जनसभा की गई। इस दौरान बिनैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन ने कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा का समर्थन किया। जिससे खुश होकर सभा में बैठे लोगों ने जोरदार तालियां बजाई। इस समय नरवाना मंडी में आढ़ती नरेशचंद्र आर्य, कृष्ण अलीपुरा, भारत भूषण गर्ग, जयदेव बंसल, कैलाश सिंगला, रामविलास, प्रयागराज, जियालाल गोयल, सज्जन सिंगला, राज सिंह नैन, प्रवीण दनौदा, देवीराम गर्ग आदि ने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी के लिए वोट की अपील की।

हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत
हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत

जब गदगद हो उठी विद्या रानी
अपने गांव दनौदा के चबूतरे पर भारी जनसमूह से मिले समर्थन को पाकर कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा गदगद हो उठी। विद्या रानी के चुनाव प्रचार में जुटी छोटी विद्या के नाम से जानी जाने वाली उनकी बेटी टिमसी भी अपनी मां का पूरा सहयोग कर रही है। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के हौसले में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है। साथ में नरवाना हलके में मिले समर्थन के साथ-साथ अपने गांव दनौदा में मिले आशीर्वाद व प्यार से खुश होकर विद्या रानी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों के सहयोग से ऐसा लगता है कि आपकी अपनी जीत पक्की है, जिससे हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस एक बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी और प्रदेश की सत्ता संभालेगी। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं चाहिए कि नरवाना हलके के लोग यह इलेक्शन अपना समझकर लड़ रहे हैं। लोगों का यह अपनापन और आशीर्वाद दर्शाता है 21 तारीख को मेरे पक्ष में मतदान करते हुए उसे सफलता की ओर ले जाएगा। जब आपकी अपनी जन- कल्याणकारी और हितैषी सरकार बनेगी, फिर यह आपकी सेवक विधायक आपकी सुख-सुविधा के लिए दिन- रात एक कर देगी।

बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

Back to top button