नरवाना की दयनीय स्थिति में सुधार करने के लिए राजनीति में रखा कदम- रामनिवास सुरजाखेड़ा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मेरा राजनीति में आने का मकसद नरवाना की दयनीय स्थिती को सुधारना है। इससे पहले की राजनीतिक पार्टियों ने हल्के के साथ विश्वासघात किया गया है। जिससे परेशान होकर हल्के की जनता ने ही मुझे राजनीति में आकर नरवाना हल्के की सेवा करने के लिए आग्रह किया। इसलिए मैं हलके की जनता के इस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए नरवाना में स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के आयाम स्थापित करके नरवाना का सुधार करवाया जाएगा। उक्त कथन क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने शुक्रवार को अपने आवास में आयोजित प्रैस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि नरवाना क्षेत्र में पीने के पानी की गंभीर समस्या है। उनकी सरकार बनने के बाद जिसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा, क्योंकि इस क्षेत्र में लोगों में कैंसर जैसी भयानक बीमारी का भी प्रकोप है, जिससे स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाने से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है। इसके अलावा यहां नागरिक अस्पताल में बनी स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं की कमी को पूरा करने के पूरे प्रयास किए जाएगें, ताकि क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बाहर मंहगे अस्पतालों में न जाना पड़े। सुरजाखेड़ा ने कहा कि नरवाना से जेजेपी का विधायक बनने के बाद नरवाना के अस्पताल को बहुतकनीकी रूप दिलवाया जाएगा। सुरजाखेड़ा ने कहा नरवाना के युवाओं के लिए रोजगार की बात की जाए तो आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने यहां पर कोई उद्योग नहीं लगाया। जिस कारण युवाओं को बाहर दूसरे शहरों में जाकर नौकरी करनी पड़ती है। लेकिन हमारा लक्ष्य है कि नरवाना के युवाओं को अपने ही शहर में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 5 नए उद्योग केन्द्र स्थापित किए जाएं। इसके अलावा कौशल विकास के लिए नरवाना में कौशल विकास केन्द्र खोलकर लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएगें।
बॉक्स
किसानों के हित में होगें काम
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए रामनिवास ने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने के बाद किसानों की समस्याओं को दूर करके देश के अन्नदाता के जीवन में सुधार लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसान आत्महत्या करने के इसलिए मजबूर है, क्योंकि आज तक जितनी भी सरकारें बनी उन्होंने किसानों के साथ वादा खिलाफी की। सुरजाखेड़ा ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर किसानों की फसलों के न्यूनतम मूल्य तय करके किसानों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा सिंचाई के लिए माईनरों को भाखड़ा से जोड़कर क्षेत्र की धरती को सिंचित करने का काम जेजेपी सरकार करेगी। हर गांव में मंडी बनाकर किसानों की फसलों की खरीद का प्रावधान जेजेपी सरकार में करवाने की उनकी कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि नरवाना से विधायक बनने के बाद दूसरी बेटी के जन्म पर महिला को 5100 रूपये व पांच किलोग्राम घी देकर उसका सम्मान किया जाएगा। क्षेत्र में महिलाओं के लिए विशेष बस सुविधा व बुजुर्ग लोगों की तीर्थ यात्रा का प्रावधान भी नरवाना के विधायक द्वारा करवाया जाएगा। इसलिए जनता इस बार चाबी के चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर मुझे हल्के की सेवा करने का मौका जरूर देगी, ऐसा मुझे विश्वास व भरोसा है।