वाद-विवाद प्रतियोगिता में टैगोर, रमन व गांधी सदन ने मारी बाजी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दून पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य पवन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता को 3 श्रेणियों में विभाजित किया गया। जिसमें पहले वर्ग में टैगोर सदन ने बाजी मारी। दूसरे वर्ग में रमन सदन ने तथा तीसरे वर्ग में गांधी सदन अव्वल रहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चोंं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है तथा उनमें ज्ञान का संचार होता है। उन्होंंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओंं मेें भाग लेने से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है और वो अपनी सफलता के बल पर कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देने के साथ-साथ अन्य टीमोंं को भी सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।