हरियाणा

21 सालों के संघर्ष से 2100 दानवीर क्रांतिकारी योद्धा ढूंढेंगे – नवीन जयहिन्द

 

रोहतक (8 दिसंबर) 

रविवार 8 दिसंबर को पेड़ों की छांव में जयहिंद सेना के कोर कमांडरों की मीटिंग हुई। जयहिंद ने बताया कि हमने जो 21 सालों का संघर्ष किया है उसमें से 2100 ऐसे दानवीर क्रांतिकारी योद्धा ढूंढेंगे, जिन्होंने पूरे तन–मन–धन से हमारा साथ दिया है और आगे भी हमारे इस संघर्ष में साथ रहेंगे। साथ ही जयहिंद ने बताया कि रविवार 12 जनवरी को मकर संक्रांति के आसपास हम आगे की रूपरेखा तैयार कर लेंगे।

जयहिंद सेना द्वारा रोटी–दान मुहीम चलाई जाएगी, जो 21 हजार रुपए दान व भोजन करवाने को तैयार होगा हम उसके घर जाकर भोजन करेंगे। हमें दान सिर्फ स्वाभिमानी लोगों से चाहिए न कि चोर, ठग, बेइमान, गरीबों को लूटने वाले लोगों से। साथ ही जयहिंद ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिंद सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है।

 

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

जयहिंद का कहना है कि सत्ता के लिए तो बहुत लोग दान लेते भी है और देते भी है। हम हर माध्यम से अपने 2100 संघर्ष के साथियों से मिलने की कोशिश करेंगे और जनता के लिए संघर्ष व काम के नाम पर दान लेंगे। लोग अपने समय का, बुद्धि का या पैसों का दान दे सकते है। इस मुहीम में सभी इंकलाबी योद्धा दानवीरों का न्योता है।

 

हम यह दान अपनी निजी काम के लिए नहीं बल्कि लोगों के संघर्ष करने के लिए मांग रहे है। हमारा ठिकाना तो झोपडी है और इसी झोपडी से संघर्ष जारी रहेगा। जिन लोगों को लगता है कि हमने लोगों के लिए संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे वह हमें सोशल मीडिया पर या सड़क पर साथ देकर व अन्य किसी भी प्रकार का दान दे सकता है।

 

दादा दुलीचंद की बारात से लाखों बुजुर्गो, विकलांगों व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी व फैमिली आईडी और बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ, पहरावर की जमीन से सरकारों का कब्जा हटवाया, बेरोजगारों की बारात से 25 हजार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म हुआ तो हमने सोटा उठाया जिससे सरकार को 4% खेल कोटा बहाल करना पड़ा, दलितों के घर गिराने से बचाए व बहुत से आंदोलन ऐसे है जो इस तम्बू से हुए जिनसे लाखों बुजुर्गो,

 

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

जयहिन्द के पेड़ो के नीचे समस्या लेकर पहुँचे सैंकड़ों लोग

 

जैसा कि आप सभी जानते है कि नवीन जयहिंद हर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगो से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते है। रविवार 8 दिसंबर को सैकड़ों आदमी व महिलाएं अपनी समस्या लेकर जयहिंद के पेड़ के नीचे पहुंचे। जिनमें से रोहतक पीजीआई व बीपीएल कार्ड, फैमिली आईडी संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे। जयहिंद ने कहा कि हम पूरे दमदार तरीके से आपकी समस्या उठाएंगे।

Back to top button