वेदांता इंटरनैशनल स्कूल में वॉलीबॉल-बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव कलौदा खुर्द के वेदांता इंटरनेशनल में वॉलीबॉल व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चारों सदनों एम्राल्ड, टॉपाज, रूबी व स्फायर ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में स्कूल चेयरमैन रवि श्योकंद, निदेशक प्रदीप नैन व प्राचार्या श्रीमती वीना डारा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की शुरूआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर व मार्च पास्ट करके की गई। निदेशक प्रदीप नैन ने कहा कि शारीरिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खेलों को जीवन में महत्त्व दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ और शक्तिशाली बनता है, रक्त संचार बढ़ता है, मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत बनती हैं और खेल बौद्धिक विकास और भावात्मक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। खेल-भावना विपरीत-स्थितियों का मुकाबला करने का साहस देती है। चेयरमैन रवि श्योकन्द ने कहा कि ये स्कूल की खिलाडिय़ों को दी जाने वाली सुविधाओं का ही परिणाम है कि आज विद्यालय के बहुत से छात्र-छात्राओं में राज्य स्तरीय खेलों में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है निर्णायक की भूमिका धर्मबीर, करुणा व संयोगिता व डीपीई पूनम धीमान ने निभाई।