राष्‍ट्रीय

हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को शिविर लगा सुनी जनसमस्याएं।

 

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरूग्राम एक बढ़ता हुआ जिला होने के साथ साथ रिहायश की दृष्टि से देश विदेश के आम व खास सभी वर्गों की पहली पसंद है। ऐसे में हमें भी यहां विश्वस्तरीय सुविधाओं की दिशा में कार्य करते हुए इसे और बेहतर व श्रेष्ठ जिला बनाना है। उन्होंने कहा कि विकास संबंधी योजनाओं का क्रियान्वयन हमारी जिम्मेदारी है तो उसके साथ आने वाली समस्याओं का निवारण भी हमे ही करना होगा। कैबिनेट मंत्री शनिवार को गुरूग्राम के सेक्टर 47 सहित अन्य विभिन्न सेक्टरों में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मालिबू टाउन में बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया।

 

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

मंत्री ने उपस्थित जनसमूह से सीधा संवाद करते हुए कहा कि गुरूग्राम आपका शहर है। यहां विकास कार्य भी आपकी सुविधाओं के हिसाब से होंगे। उन्होंने सोसायटियों द्वारा रखी गयी विभिन्न मांगों के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए कि माहौल बदल गया है। अब आप हालात बदलने पर फोकस करें। शहर की विभिन्न सोसायटियों व आरडब्ल्यूए में सीवर के टूटे ढक्कनों की शिकायत के संदर्भ में कैबिनेट मंत्री ने इनकी गुणवत्ता जांचने के भी निर्देश दिए। इस दौरान रिहायशी सोसायटियों में अवैध रेहड़ी से अतिक्रमण की शिकायत पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को पूर्व में आदेश दिए गए हैं। अगले दो महीनों में शहर के सभी प्रमुख मार्गों व चौक चौराहों सहित सभी सरकारी जमीनें अतिक्रमण से मुक्त होंगी। सेक्टर 38 में सामुदायिक केंद्र की जर्जर हालत की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री ने निगम अधिकारियों को जल्द ही वहां जीर्णोद्धार का कार्य शुरु करने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि आपने सीवर, पेयजल, स्वच्छता व ग्रीनबेल्ट सहित अन्य जो भी मांगे रखी है। ये सभी अगले एक सप्ताह में संबंधित विभागों में भेज कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

 

पर्यावरण मंत्री ने इस दौरान सभी सोसायटियों से पॉलीथिन मुक्त अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के प्रत्येक निवासी के सहयोग के बिना इस अभियान के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित करने में पॉलीथिन सबसे बड़ा कारक है। जिससे दिन प्रतिदिन यहां रहने वाली व्यक्ति की औसत आयु में कमी हो रही है। पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत हमें सामुहिक रूप से इस अभियान को सफल बनाना है।

 

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि शहर में सी एंड डी वेस्ट भी प्रदूषण स्तर को बढ़ाने का एक मुख्य कारक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गुरूग्राम में जितना सी एंड डी वेस्ट अभी खुले में पड़ा उसके लिए पर्याप्त मात्रा व क्षमता के निस्तारण प्लांट नही लगाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस विषय मे उनकी संबंधित अधिकारियों संग बैठक हुई है। जिसमें उन्होंने शहर के सभी प्रमुख इलाकों में करीब 10 से 12 मोबाइल प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, डीटीपी (नोडल) आर एस भाट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विजय चौधरी, मालिबू टाउन से प्रेजिडेंट निरंजन यादव व ब्लूशम 2 से अमित त्यागी सहित 15 से अधिक सोसायटियों व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Back to top button