भारत स्कूल की छात्रा काजल को किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धरौदी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर जिला पार्षद राजेंद्र शर्मा ने शिरकत की। सम्मान समारोह में स्कूल की भिवानी बोर्ड की 10वीं कक्षा में प्रदेश में नौंवा स्थान हासिल करने पर छात्रा काजल को मुख्यातिथि द्वारा नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। जिला पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं छुपी होती हैं, जिनको निखारने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि कभी भी बच्चों का हौंसला तोडऩा नहीं चाहिए, बल्कि उनको अधिक मेहनत कर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। स्कूल चेयरमैन अजीत दलाल ने कहा कि भारत स्कूल ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करने के लिए हरदम आगे रहता है। उन्होंने काजल से प्रेरणा लेकर अन्य विद्यार्थियों को सफलता का कदम चूमने के लिए कहा। इस अवसर पर प्राचार्य सतीश कुमार, आशु दलाल, धर्मबीर नैन, संदीप नैन, सतीश, रमेश कुमार आदि मौजूद थे।