हरियाणा

ब्राह्मण समाज एनसीआर (पंजीकृत) के अध्यक्ष सुभाष शर्मा तथा महासचिव आचार्य विद्यारतन को नवनियुक्त पर बधाई दी।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

ब्राह्मण समाज एनसीआर (पंजीकृत) के चौथे कार्यकाल के लिए आमसभा और चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हुए। यह चुनाव एक निर्णायक समिति द्वारा सर्वसम्मति से आयोजित किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सुभाष शर्मा को नियुक्त किया गया। इस प्रक्रिया की अनूठी पहल में अध्यक्ष पद पर किसी व्यक्ति को लगातार दो कार्यकाल नहीं दिए जाते हैं। चुनाव में कई प्रमुख व्यक्तित्वों और 200 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

सभा के नवनियुक्त महासचिव आचार्य विद्यारतन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष निर्मित गौड़, और संरक्षक पंडित मांगेराम शर्मा नियुक्त हुए। सभा की पिछली उपलब्धियों में सामूहिक विवाह आयोजन, भगवान परशुराम जन्मोत्सव, और वैवाहिक सम्मेलनों का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

ब्राह्मण समाज एनसीआर की पहचान उत्तर भारत में मजबूत हो चुकी है, और इसके माध्यम से पिछले 8 वर्षों में लगभग 6000 विवाह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए हैं। भविष्य में नई कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की घोषणा होगी। संगठन ब्राह्मण समाज की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं को निरंतर जारी रखेगा। उक्त जानकारी समाज सेवक सुनील वत्स डूंडाहेड़ा ने दी।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button