हरियाणा

पुलिस ने नव वर्ष-2025 आगमन की पूर्व संध्या पर हुड़दंगियों पर नकेल कसने को किए पुख्ता प्रबन्ध।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हर वर्ष की भांति गुरुग्राम पुलिस ने इस वर्ष भी नव वर्ष-2025 के आगमन की पूर्व संध्या को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए जिले में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है, गुरुग्राम सीपी के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था व शान्ति बनाए रखने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात का व्यवस्थित, सुचारू व सुगम संचालन के लिए तथा शरारती/असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके इत्यादि पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा नए साल-2025 के स्वागत में व पुराने वर्ष-2024 की विदाई के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सभी आयोजन स्थलों सहित विभिन्न चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

नव वर्ष के आयोजन के लिए गुरुग्राम पुलिस पूर्ण रूप से सतर्क है तथा इस दौरान सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं तथा सभी आयोजन स्थलों सहित विभिन्न चिन्हित स्थानों पर समुचित संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है, इसके अतिरिक्त सादे कपड़ो में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इस दौरान यातायात के संचालन को सुचारू, व्यवस्थित व दुरस्त रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है, ताकि यातायात प्रभावित/बाधित न हो तथा भीड़ होने के दौरान भी जाम की समस्या ना बन सके।
गुरुग्राम में नए साल के आगमन के उपलक्ष्य में मुख्य रूप से 22 स्थानों पर विशेष कार्यक्रम/आयोजन किए जाएंगे, इन सभी आयोजन स्थालों पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबन्ध किए गए है तथा वाहनों की पार्किंग के लिए 10 पार्किंग स्थान बनाए गए है। संदिग्ध व्यक्तियों, अपराधियों व अवांछनीय व्यक्तियों की चेकिंग के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा इंटरस्टेट व गुरुग्राम के अंदर नाके लगाए गए हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस दौरान 10 इंटरस्टेट नाके लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त गुरुग्राम के पूर्व जोन में 32 नाके, पश्चिमी जोन में 21 नाके, दक्षिणी जोन में 08 नाके तथा मानेसर जोन में 07 नाकों सहित कुल 68 विशेष नाके लगाए हैं। जिन पर समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
वहीं नए साल मनाने के मुख्य 22 स्थानों, 10 पार्किंग स्थलों व पुलिस नाकों पर लगभग 1044 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मचारी, संबंधित थाना क्षेत्र में थाना की पुलिस टीमें, काउंटर एसॉल्ट टीमें, डिस्पोजल टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की विशेष टीमें भी तैनात रहेंगी।
पुलिस द्वारा 10 स्थानों (लेजर वैली सैक्टर-29 पार्किंग, लेजर वैली सैक्टर-29 मार्केट पार्किंग, लेजर वैली पार्किंग होटल वेस्टिन के सामने, साईबर हब पार्किंग, KOD के सामने पार्किंग व पीछे की तरफ 02 पार्किंग, उबर ऑफिस सैक्टर-29 के सामने पार्किंग, हुड्डा जिमखाना पार्किंग सैक्टर-29, मचान पार्किंग, हुड्डा ग्राउंड पार्किंग, सैक्टर-29 टैक्सी पार्किंग) पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
वहीं गुरुग्राम पुलिस द्वारा नव वर्ष पर हुडदंग करने वालों, असामाजिक तत्वों तथा शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को किसी भी सूरत में अनदेखा नहीं किया जाएगा तथा उनके विरुद्ध तत्परता से नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button