हरियाणा

ब्राह्मण समाज दिल्ली एनसीआर सभा की आम बैठक आयोजित

सत्य ख़बर, नई दिल्ली, सतीश भारद्वाज :

ब्राह्मण समाज दिल्ली एनसीआर( पंजीकृत) सभा के चतुर्थ कार्यकाल की पहली आम सभा की बैठक रविवार को अग्रसेन भवन रोहिणी में आयोजित की गई।
मिली जानकारी के अनुसार सभा के अध्यक्ष सुभाष शर्मा “नेता जी’ की अध्यक्षता में शुरू हुई सर्वप्रथम राजवीर गौड़ “ज्योतिषाचार्य ने भगवान परसुराम जी का पूजन कराया व मंत्रोच्चारण करते हुए दीप प्रज्वलन किया व सभा के एजेंडे के अनुसार कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर महेश शर्मा “महंत” बाला जी मंदिर रामा विहार दिल्ली, महासचिव पद पर पूर्व अध्यक्ष व चेयरमैन वैवाहिक बोर्ड आचार्य विद्यारतन,सचिव पद पर नरेश कौशिक कादीपुरिया, पी०आर०ओ० पद पर पूर्व अध्यक्ष रविदत्त गौड़, कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव अधिकारी रहे निर्मित गौड़ के साथ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोज शर्मा{रोहिणी} पुरषोत्तम कौशिक {बवाना} व बालकिशन भारद्वाज{सम्भालका} को मनोनीत किया!
आयोजित सभा में विशेष सम्मानित अतिथि के तौर पर अखिल ब्राह्मण सभा शालीमार{रजि०} के चेयरमैन गोविंद शर्मा जी,उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, तारादत्त शर्मा कोषाध्यक्ष व सचिव मिस नेहा भारद्वाज रहे।
वहीं सभा में दिल्ली की 70 विधान सभाओं में 11 जिला अध्यक्ष व 11 युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत करने का प्रस्ताव पास किया व एनसीआर क्षेत्र के सोनीपत,गुरुग्राम,बहादुरगढ़,व नोएडा से भी जिला अध्यक्ष और युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत करने का प्रस्ताव पारित हुआ,इस तरह से 15 जिला अध्यक्ष स्वत्: कार्यकारिणी सदस्य बनेंगे व सभी संस्थापक सदस्यों व दिल्ली प्रदेश ब्राह्मण सभा {पंजी०) सभा के आजीवन सदस्यों को भी एनसीआर सभा में सम्मानित सदस्य के रूप में सम्मलित करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
जिला अध्यक्ष पद पर रोहिणी के मनोज शर्मा व युवा जिला अध्यक्ष पर शालीमार बाग के कार्तिक भारद्वाज को मनोनीत किया गया,जो 6 विधान सभा रोहिणी,बादली,शकूरबस्ती, रिठाला,शालीमार बाग व त्रिनगर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।*
सभा के पी०आर० ओ० रविदत्त गौड़ ने बताया गया कि युवाओं को ट्रेनिग के तौर पर ब्राह्मण समाज में आगे लाया जाएगा,जो आने वाले समय में समाज की सेवा में वरिष्ठ ब्राह्मण नेताओं का स्थान लेंगे व समाज को आने वाले समय एक कुशल नेतृत्व देंगे।
सभा में ब्राह्मण वैवाहिक बोर्ड जो पिछले 8 सालों से उतर भारत में फ्री वैवाहिक सेवा देता आ रहा है, उसकी भी भूरी भूरी प्रशंसा की व हरियाणा की फ़िल्म “आठवां फेरा” के निर्माता व पंडित कामसिंह संगीत व कला समिति के संचालक पंडित रामनिवास शर्मा जींद निवासी ने ब्राह्मण वैवाहिक बोर्ड के चेयरमैन आचार्य विद्यारतन, डिप्टी चेयरमैन एस सी वशिष्ठ के साथ ईश्वर शर्मा,ललित शर्मा, के के कौशिक,जे पी कौशिक व डॉ सुरेंदर शर्मा सभी डायरेक्टर्स व संरक्षक पंडित मांगे राम हमीदपुरिया को यादगार भेंट के रूप में कंबल दे कर सम्मानित किया।
सभा में उपस्थित आजीवन सदस्यों, जिनके जनवरी माह में जन्म दिन हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया, जिनमे एसीपी रमेश कौशिक,सी ए शिव कुमार शर्मा,इंजीनयर जे पी शर्मा, मनोज शर्मा,तीर्थ कौशिक बवाना व रवि कौशिक का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं दिल्ली पुलिस के चार एसीपी रमेश कौशिक, सतपाल शर्मा, दिनेश शर्मा व राजेन्द्र गौतम का भी बैठक में गर्म जोशी से स्वागत किया गया,एसीपी दिनेश शर्मा पुलिस सेवा के बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रहते हुए समाज की खुल कर सेवा करते आ रहे हैं। सभा के समापन पर सभी ने एक साथ बैठकर प्रसाद गहन किया।

Back to top button