हरियाणा

HSVP विभाग ने सैक्टर 37 ग्रीन बेल्ट से कब्जा हटाया, पालम विहार व सैक्टर 21 पर मौन ?

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम में बुधवार को एचएसवीपी विभाग ने प्रशासक वैशाली सिंह सेक्टर-14 के आदेशानुसार सैक्टर 37सी से विभाग की जमीन पर बनी ग्रीन बेल्ट से पुलिस बल की सहायता से अवैध कब्जा हटवाया गया।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

मिली जानकारी के अनुसार विभाग की सर्वे टीम ने पुलिस बल की सहायता से सेक्टर 37 सी एचएसवीपी की रोड व ग्रीन बेल्ट की जमीन खाली कराई, जिसमें कई पक्के मकान बने हुए थे,जेसीबी मशीन से कब्जा हटाने के दौरान कब्जाधारियों ने भारी विरोध भी किया,लेकिन पुलिस बल को देखते हुए कुछ समय बाद वे शान्त हो गए। जिसमें तीन कमरे एक कबाड्डी एक चाय का खोका बने हुए थे उन सब को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इस जमीन पर पहले कोर्ट केस चल रहा था,जिसका फैसला अब एचएसवीपी विभाग के पक्ष में आ गया तथा वहां पर सिविर लाइन डालनी है, वहीं जेई आनंद प्रकाश ने चेतावनी दी कि अगर फिर किसी ने भी आगे यहा पर अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। जिसके लिए पहले ही शहरी संपदा अधिकारी नंबर वन राकेश सैनी के आदेश पर मुनादी करवाकर इस रोड की जमीन को खाली करने के आदेश दिए थे। इस अभियान में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता अजमेर सिंह मोजूद थे।

बता दें कि गुरुग्राम में एचएसवीपी विभाग दोगली नीति से कार्य कर रहा है, जहां बुधवार को सेक्टर 37 सी की ग्रीन बेल्ट से अवैध कब्जे हटाकर वह भाई बटोर रहा है,वहीं पालम विहार व सेक्टर 21 पुलिस मैस के सामने बने अवैध पार्षद दफ्तर जो ग्रीन बेल्ट पर बने हुए वहां पर मौन बने हुए हैं। जिसकी शिकायत भी दफ्तर में घुल चाट रही है। वहीं लोगों का कहना था कि सरकारी जमीन से जो भी अवैध वसूली होती है वह पुलिस विभाग तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तक भी पहुंचती है। अगर कोई समाज सेवक उनके खिलाफ आवाज उठाता है तो उनको भी फर्जी मामले में फंसाकर परेशान कर दिया जाता है।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button