ताजा समाचार

Richest Woman in Asia: ये है एशिया की सबसे अमीर महिला, जानिए कितनी संपत्ति की है मालिक?

Richest Woman in Asia: दुनिया में अमीर लोगों की कमी नहीं है। जब भी अमीर व्यक्तियों की लिस्ट के बारे में बात होती हैं तो हर कोई जानना चाहता है कि कौन सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। इस कड़ी में अंबानी, अडानी और बिरला जैसे नामों के बारे में सुनते हैं या पढ़ते हैं। क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे अमीर महिला कौन-सी है।

भारत की सबसे अमीर महिला

एशिया की सबसे अमीर महिला की बात करें तो यह सावित्री जिंदल है जो पूरे देश में सबसे अमीर के पायदान पर कायम है।

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

कौन हैं सावित्री जिंदल

अब हम यह जान लेते हैं कि सावित्री जिंदल कौन हैं, तो आपको बता दें कि वह जिंदल ग्रुप की एमिरेट्स चेयरपर्सन हैं। साल 2005 में अपने पति ओम प्रकाश जिंदल के निधन के बाद उन्होंने जिंदल ग्रुप व्यवसाय की कमान संभाली थी।

कितनी दौलत की मालिक हैं सावित्री जिंदल

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सावित्री जिंदल एकमात्र ऐसी महिला हैं, जो कि देश के टॉप 10 अमीर लोगों की सूची में शामिल हैं। उनके पास करीब 32 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जिसकी भारतीय रुपयों में कीमत 3 लाख करोड़ से भी अधिक है। हालांकि, जून 2024 तक जिंदल परिवार की संपत्ति 40 बिलियन डॉलर तक आंकी गई है।

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

कंपनी के राजस्व में की बढ़ोतरी

सावित्री जिंदल द्वारा कंपनी की कमान संभाले जाने का बाद कंपनी के राजस्व में चार गुना बढ़ोतरी हुई। कंपनी बिजली, स्टील, खनन, तेल और गैस क्षेत्र में कार्यरत है। साथ ही यह देश की प्रमुख स्टील उत्पादक कंपनी है। आपको बता दें कि जिंदल समूह की शुरुआत ओपी जिंदल द्वारा 1952 में की गई थी, जो पेशे से एक इंजीनीयर थे।

Back to top button