ताजा समाचार

IAS Success Story: आईएएस अफसर बनने के लिए छोड़ दी मॉडलिंग, चौथे प्रयास में मिली सफलता

IAS Success Story: IAS और IPS बनने के लिए लोग लाखों की नौकरी छोड़ देते है। यहां तक की कई लोग अपने प्रोफेशन ही बदल देते है। कुछ ऐसी ही कहानी है IAS ऑफिसर तस्कीन खान की। जिन्होनें मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया और इसमें सफलता भी हासिल की।

मॉडलिंग की दुनिया में रखा कदम

उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली तस्कीन खान ब्यूटी विथ ब्रेन की मिसाल है। बचपन से ही वह काफी होनहार थी। तस्कीम बास्केटबॉल चैंपियन और नेशनल लेवल की डिबेटर भी रह चुकी हैं। 12 वीं की पढ़ाई के बाद उन्होनें मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

मिस उत्तराखंड रह चुकी है IAS तस्कीम

साल 2016-17 में उन्होनें मिस उत्तराखंड और मिस देहरादून खिताब अपने नाम किया। मिस उत्तराखंड बनने के बाद वह मिस इंडिया बनने सपना देखने लगी। तस्कीन के पिता ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारी थे। कोरोना काल के बीच पिता का रिटायर हो गए और अक्सर बीमार रहने लगे।

मॉडलिंग छोड़ शुरू की UPSC की तैयारी

जिसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए तस्कीम ने मॉडलिग छोड़ दी। इसके बाद उनके UPSC का सफर हुआ। इसी दौरान तस्कीम ने मन बना लिया था कि वह IAS अफसर बनेंगी। लेकिन ये राह उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह देहरादून से राजधानी दिल्ली आ गई।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

चौथे प्रयास में बनी IAS अफसर

यहां उन्हें जामिया विश्वविद्यालय में UPSC की फ्री कोचिंग करने का मौका मिला। तस्कीन ने दिन-रात कड़ी मेहनत की और तीन बार परीक्षा दी। लेकिन इन प्रयासों में वह प्रीलिम्स भी पास न कर सकीं। तस्कीन ने हार नहीं मानी और डटी रहीं। चौथे प्रयास में तस्कीन ने न सिर्फ UPSC की परीक्षा पास की बल्कि 736 रैंक के साथ IAS ऑफिसर बन गईं।

Back to top button