हरियाणा

Delhi Dehradun Expressway: पूर्वी दिल्‍ली और गाजियाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द खुलने जा रहा ये हाईवे

Delhi Dehradun Expressway: पूर्वी दिल्ली के कई ईलाके और गाजियाबाद के लोगों को नया रास्ता मिलने जा रहा है। इससे निजामुद्दी 15 मिनट में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। महीने के अंत तक इस हाईवे को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। NHAI के अधिकारी के मुताबिक इसका ट्रायल शुरु हो चुका है जो थोड़ी बहुत सुधार की गुंजाइश थी , उन्हें पूरा करके ट्रैफिक सुचारू सूचारू रुप से चालू कर दिया जाएगा।

सड़क परिवहन मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली-देहरादून 212 KM ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरु होकर खेकड़ा, शामली सहारनपुर होकर देहरादून तक बन रहा है। अक्षरधाम से ईपीईक्रॉसिंग तक 31.6 KM के शुरुआती हिस्से में काम पूरा हो चुका है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

इन इलाकों को फायदा

इस एक्सप्रेसवे के खुलने से कई इलाकों को फायदा होने वाला है। इससे शुरु होने के बाद गीता कालोनी, वजीराबाद, सोनिया विहार, यमुना विहार, शास्‍त्री पार्क, मुस्‍तफाबाद, करावल नगर के अलावा गाजियाबाद के लोनी और शामली, बागपत की तरफ जाने वालों को राहत मिलेगी। भयंकर ट्रैफिक के कारण इन लोगों को पुश्ता रोड से या फिर सीलमपुर होते हुए जाना पड़ता है।

15 मिनट में पहुंचा जा सकेगा बार्डर

हाईवे के शुरु होने क बाद से वाहन चालकों का काफी समय बचेगा। क्योंकि हाइवे शुरु होने पर बॉर्डर पहुंचने में सिर्फ 15 मिनट का ही समय लगेगा। निजामुद्दीन से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से अक्षरधाम तक आएंगे। इसके बाद दिल्ली देरहादून एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे से होते हुए बॉर्डर और इसके आसपास के इलाकों में आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

18 किमी. एलेवेटेड है यह एक्‍सप्रेसवे

दिल्‍ली-देहरादून 212 किमी. लंबा ग्रीन फील्‍ड कॉरिडोर है। इसमें अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक 18 किमी. लंबा एलेवेटेड रोड बना है। 13 किमी. जमीन पर है। 6-लेन के साथ 6-लेन सर्विस रोड भी तैयार की गयी है। अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से एलिवेटेड है।

Back to top button