हरियाणा

मानेसर नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल के समर्थन क्षेत्रवासी हो रहे एकजुट

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: मानेसर नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव ने बुधवार को निगम क्षेत्र की कासाबेला सोसायटी के शिव मंदिर में मत्था टेककर शिव भोले बाबा का आशीर्वाद लिया। वहीं उन्होंने सोसायटी के निवासियों से क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए वोटों की अपील की। अपने कार्यालय पर पहुंचे लोगों से भी मुलाकात कर सहयोग मांगा।

मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव ने अपने चुनाव प्रचार में बुधवार को गढ़ी गांव में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद गांव गोपालपुर में उन्होंने ग्रामीणों के बीच जाकर वोटों की अपील की। वहां से हरसरू, बामड़ौली और सालक की ढाणी में वे चुनाव प्रचार करने पहुंचे। नगर निगम क्षेत्र के हर व्यक्ति की सेवा में वर्षों से जुटे सरपंच सुंदर लाल यादव क्षेत्र में अपरिचित नहीं हैं। हर व्यक्ति उन्हें जानता, पहचानता है। इसलिए लोग उनके नाम से टिकट की घोषणा होने के साथ ही खुद उन्हें समर्थन और आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। बुधवार को ही मानेसर नगर निगम के वार्ड-19 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी रीना यादव के कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा प्रियदर्शी, महामंत्री चंद्रकला यादव ने भी शिरकत की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह समेत तमाम शीर्ष नेतृत्व ने उनकी मेहनत को तराशा और मेयर प्रत्याशी बनाकर आपके बीच भेजा है। अब मानेसर नगर निगम क्षेत्र के हर मतदाता की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों को पूरा करे।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा का समान विकास कराने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है। मानेसर औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के गांवों का विकास बेहतरी से हो, इसके लिए मानेसर नगर निगम सरकार ने बनाया। हर गांव में सीवरेज व्यवस्था, स्वच्छ पानी, स्वच्छता, अच्छी सडकें और गलियां हों। इन सबके लिए वे चुनाव जीतकर पहले दिन से ही काम शुरू कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button