हरियाणा

हरियाणा जल्द भरे जाएंगे चौकीदार के 2374 खाली पद, पढ़े पूरी खबर

हरियाणा में चौकीदारों के वेतन बढ़ाने के साथ-साथ एक और बड़ी खबर सामने आई है। सरकार का कहना है कि प्रदेश में जल्द ही चोकीदारों के खाली पदों पर भर्ती कि जाएगी।

 

हरियाणा में चौकीदारों के वेतन बढ़ाने के साथ-साथ एक और बड़ी खबर सामने आई है। सरकार का कहना है कि प्रदेश में जल्द ही चोकीदारों के खाली पदों पर भर्ती कि जाएगी। इसके साथ ही सभी चौकीदारों के आईकार्ड भी बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें कार्य करते हुए कोई असुविधा न हो।

 

बता दें कि CM नायब सैनी ने अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने वीरवार को ग्रामीण चौकीदार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण चौकीदारों की भलाई के लिए प्रयासरत है। वहीं अब चौकीदारों के वेतन को सात हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये कर दिया गया है।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

 

सरकार का कहना है कि चौकीदारों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। चौकीदारों के मांगपत्र पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि उनकी सभी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा।

 

चौकीदार के इतने पद खाली

 

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

हरियाणा में चौकीदारों के कुल 7301 पद हैं। इनमें से 4927 पदों पर चौकीदार काम कर रहे हैं और 2374 के पद रिक्त हैं। संघ नेताओं ने कहा कि मृत्यु का रिकॉर्ड दर्ज करने वाला पोर्टल ठीक से कार्य नहीं कर रहा है। चौकीदारों को वेतन संबंधी समस्या भी आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने कहा कि चौकीदारों की परेशानियों का जल्द समाधान किया जाएगा।

Back to top button