Haryana News: हरियाणा की महिलाओं के लिए खुशखबरी, 5 लाख बनेंगी लखपति दीदी
हरियाणा की महिलाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। केंद्र सरकार की योजना के तहत पांच लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य तय किया है।

हरियाणा की महिलाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। केंद्र सरकार की योजना के तहत पांच लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य तय किया है। बता दें कि पिछले एक वर्ष में लगभग राज्य में 2 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ योजना का लाभ मिल चुका है।
महिलाएं चलाएंगी राशन डिपो
इसके साथ ही महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने प्रदेश में चल रहे राशन डिपो 33 प्रतिशत महिलाओं के नाम करने की योजना बनाई है। अभी तक प्रदेशभर के 252 राशन डिपो महिलाओं के नाम अलॉट किए जा चुके हैं।
वहीं ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के तहत 5 हजार महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में प्रदेश की 100 महिलाओं को ड्रोन चलाने में दक्ष बनाया जा चुका है। महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने के लिए व्यापक कार्यक्रम तैयार किया गया है।
चरणबद्ध तरीके से 5 हजार महिलाओं को ट्रेंड करने के बाद इन महिलाओं को आगे दूसरी महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए बढ़ाया जाएगा।
8 लाख रुपये की मदद करेगी सरकार
महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन खरीद के लिए 8 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद सरकार देगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने बजट अभिभाषण में कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी कर चुकी है।
पिछले साल नौ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से ‘बीमा सखी’ योजना की शुरुआत की थी। नायब सरकार अब गांवों व शहरों की अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी।
इसके लिए विशेष कैंप लगेंगे, ताकि महिलाओं को पूरी योजना की बारीकियों के बारे में बताया जा सके। यह योजना महिलाओं की आर्थिक आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। ‘हरियाणा मातृ शक्ति उद्यमिता’ योजना के तहत अब महिला उद्यमियों को तीन लाख की बजाय पांच लाख रुपये का ऋण मिल सकेगा।