Haryana News: गुरुग्राम के सोहना में दोस्त की शादी में पटाखे चलाने से गवाई जान, जानिए कैसे हुआ हादसा
गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में एक दोस्त की शादी में आतिशबाजी कर रहे एथलेटिक्स कोच को फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार कोच को करीब 70 फीट दूर तक घसीटते हुए ले गया।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में एक दोस्त की शादी में आतिशबाजी कर रहे एथलेटिक्स कोच को फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार कोच को करीब 70 फीट दूर तक घसीटते हुए ले गया।
जिससे गंभीर घायल कोच को पहले सोहना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें गुरुग्राम के पार्क हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार रात सोहना में पलवल रोड पर शनि मंदिर के पास हुआ। पुलिस ने आरोपी फॉर्च्यूनर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की अभी 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। मृतक की पहचान 27 वर्षीय विक्रम उर्फ भूप सिंह निवासी सोहना के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक गुरुवार को विक्रम के दोस्त की शादी थी।
शादी में जाने के लिए वह सजधज कर गया था। उसके दोस्त की शादी की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें विक्रम अपने दोस्तों के साथ बैंड की धुन पर डांस करते हुए नजर आ रहा है। बारात जब बारोठी के दौरान पलवल रोड से होती हुई नाच गाने व आतिशबाजी करते हुए समारोह स्थल की तरफ जा रहे थे तो उस वक्त रोड़ पर एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। अचानक हुए हादसे से शादी का जश्न गम में बदला गया।
बताया गया है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी,
टक्कर मारने के बाद फॉर्च्यूनर कार चालक मौके से फरार हो गया था। टक्कर लगते ही विक्रम दूर जा गिरा और घायल हो गया। इसके बाद कार चालक तेजी से भाग गया।
बारातियों ने पीछा कर उसे नुनेरा टोल प्लाजा पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विक्रम देवीलाल स्टेडियम में युवाओं को एथलेटिक्स की कोचिंग देते थे। उसके तराशे गए कई खिलाड़ी जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। उनकी मौत की सूचना से खिलाड़ियों में भी गम है।
परिजनों के मुताबिक विक्रम की तीन माह पहले ही शादी हुई थी। उसने लव मैरिज की थी।
शादी धूमधाम से हुई थी। जैसे ही विक्रम की मौत की सूचना से परिवार में गम का माहौल बन गया। सभी अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। मृतक की पत्नी भी इस हादसे से सदमे में हैं।