Nora Fatehi: नोरा फतेही ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- डायरेक्टर्स ने झूठा वादा कर कराए ऐसे काम
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने धमाकेदार डांस से खास पहचान बना चुकी नोरा फतेही न सिर्फ डांस करती है बल्कि कई सारे डांस रियलिटी शो भी जज करती है। हाल ही में नोरा फतेही ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने धमाकेदार डांस से खास पहचान बना चुकी नोरा फतेही न सिर्फ डांस करती है बल्कि कई सारे डांस रियलिटी शो भी जज करती है। हाल ही में नोरा फतेही ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। नोरा ने कहा कि कई प्रोड्यूसर अपनी अगली फिल्म में रोल देने के बदले उन्हें फ्री में गाना करने के लिए ऑफर देते थे और बाद में गायब हो जाते थे। ऐसा उनके साथ कई बार हुआ है।
नोरा फतेही का चौंकाने वाला खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने अपने करियर के शुरुआती दौर में हुए स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इन चीजों के लिए मैनें रोना बंद कर दिया, पहले मैं बहुत रोती थी।
मुझे रिजकेशन से बहुत दुख होता था, अचानक मुझे अहसास हुआ कि यह चीजें मायने नहीं रखती, क्योंकि अगर मुझे ना कहते हैं और मुझे मौका नहीं देते। मैं खुद वह मौके बना लूंगी, मेरे पास रिसोर्सेज है और मैं स्मार्ट हूं।
उन्होंने कहा कि पहले मुझे एजेंसी, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर पर निर्भर रहना पड़ता था, उनमें से कुछ मेरे पास आते और कहते थे कि आप मेरी फिल्म के लिए गाना कर सकती हो, इसके बदले हम आपको अगली फिल्म में रोल देंगे। कितने डायरेक्टर ने मेरे साथ ऐसा किया और फिर गायब हो गए, अब मैंने उन पर डिपेंडेंट रहना बंद कर दिया हैं।
इंडस्ट्री की एक्ट्रेस समझती हैं नोरा को घमंडी
Nora Fatehi ने अपने इंटरव्यू में यह कहा कि इंडस्ट्री में बहुत सारी एक्ट्रेस ऐसी है जिन्हें लगता है कि मैं घमंडी हूं। लेकिन मैं ऐसी नहीं हूं, मैं बस रियल और कॉन्फिडेंस हूं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही की हाल ही में प्रभु देवा के गाने सुल्ताना में नजर आई, इसके आलावा कुछ समय पहले उन्होंने हॉलीवुड स्टार जैसन डेरुलो के साथ स्नेक गाने से भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।