ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में कल फाग पर नहीं चलेगी रोडवेज बसें, जानें वजह

हरियाणा रोडवेज से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। जींद जिले में होली और फाग पर हुड़दंग करने वालों पर खैर नहीं होगी। SP राजेश कुमार ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

 

हरियाणा रोडवेज से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। जींद जिले में होली और फाग पर हुड़दंग करने वालों पर खैर नहीं होगी। SP राजेश कुमार ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

बाइक का साइलेंसर उतार कर हुड़दंग करने वालों के चालान काटे जाएंगे। इस दौरान पुलिस सादी वर्दी में घूमेगी। सुरक्षा के लिहाज से कल रोडवेज की बसें बंद रहेगी। इसके लिए यात्रा पर निकलने वाले अपने वाहन का इंतजाम कर लें।

UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी
UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी

हुड़दंग की सूचना मिलते ही पुलिस 5 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचेगी। इसके लिए बाकयदा डायल 112 व गश्त टीम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। अगर प्रबंधों के बावजूद भी हुड़दंगबाजी हुई तो संबंधित थाना प्रभारी इसके जिम्मेदारी होंगे।

छेड़छाड़ की घटना नहीं होगी सहन : एसपी राजेश कुमार
होली के त्योहार को लेकर पुलिस ने बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग को लेकर भी अभियान शुरु कर दिया है और खासतौर पर बाइक सवारों पर नजर रखी जा रही है। SP ने कहा कि किसी भी सूरत में छेड़छाड की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फाग पर्व पर शुक्रवार को रोडवेड बस सेवा बंद रहेगी। जरूरत पड़ने पर दोपहर के बाद बसें चलाई जा सकती है। अल सुबह जींद से दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार, मथुरा, पटियाला, लुधियाना जैसे लंबे रूट पर बस जाती है।

Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!
Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!

इसके बाद भिवानी, कैथल, रोहतक, कुरुक्षेत्र, हिसार और अन्य स्थानीय रूट पर बस चलती है। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि फाग के दिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा बसों को नुकसान पहुंचाने की आशंका रहती है। इसलिए शुक्रवार को बसों का संचालन बाधित रहेगा।

Back to top button