ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में जल्द बनेंगे नए जिले और तहसील, CM सैनी ने दी जानकारी

हरियाणा में नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप तहसील बनने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। अब इन लोगों का ये इंतजार लंबा होने वाला है।

हरियाणा में नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप तहसील बनने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। अब इन लोगों का ये इंतजार लंबा होने वाला है। गृह मंत्रालय की तरफ से नए जिलों और उपमंडलों के गठन पर रोक लगा दी गई है। देशभर में 1 जुलाई से 2021 की जनगणना शुरू होगी।

विधानसभा में दी जानकारी
साल 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की कुल जनसंख्या करीब 2 करोड़ 53 लाख थी। अब हरियाणा की आबादा 3 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

Operation Sindoor: INS विक्रांत को डुबोने निकली पाकिस्तानी पनडुब्बी... इतिहास दोहराएगा पाकिस्तान?
Operation Sindoor: INS विक्रांत को डुबोने निकली पाकिस्तानी पनडुब्बी… इतिहास दोहराएगा पाकिस्तान?

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के 2 विधायक गीता भुक्कल और रघुबीर सिंह तेवतिया ने मातनहेल और पृथला को उपमंडल बनाने की मांग की थी। इस पर राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि जनगणना के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

कमेटी का हो चुका गठन
हरियाणा सरकार ने नए जिलों, उपमंडलों, तहसीलों और उप-तहसील बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। विकास एवं पंचायत मत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में बतौर सदस्य एवं निकाय मंत्री विपुल गोयल और संसदीय कार्य मामले मंत्री महिपाल सिंह ढांडा को जगह दी गई है। इस कमेटी की 3 मीटिंग हो चुकी है। कमेटी जिलों से आई डिमांड की स्टडी के लिए संबंधित प्रशासन को निर्देश दे चुकी है।

सुबह-सुबह फिर ड्रोन भेजा पाकिस्तान, भारत ने ऐसे किया ध्वस्त | Operation Sindoor का असर
Operation Sindoor: रात में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से तिलमिलाया पाकिस्तान, सुबह भेजा ड्रोन, भारत ने किए ध्वस्त

Back to top button