Punjab News: मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा पर बोले बघेल चंडीगढ़ में दी बड़ी प्रतिक्रिया

Punjab News: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड ताहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। उसे विशेष विमान से दिल्ली लाया गया और एनआईए कोर्ट ने उसे 18 दिन की हिरासत में भेज दिया है। उसे अमेरिकी मार्शलों ने भारतीय एजेंसियों को सौंपा है।
कांग्रेस ने जताई अपनी भूमिका पर गर्व
पूर्व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल ने कहा कि राणा के प्रत्यर्पण की नींव यूपीए सरकार ने डाली थी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के प्रयासों की वजह से आज राणा भारत में है।
चंडीगढ़ में कांग्रेस की रणनीति बैठक
भूपेश बघेल आज चंडीगढ़ पहुंचे जहां पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग उनके साथ मौजूद रहे। लुधियाना वेस्ट उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक हो रही है जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की जा रही है।
#WATCH | Chandigarh | On extradition of Tahawwur Rana to India, Former Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel says, "The basic work was done by the UPA government and that's why he has been extradited to India…" pic.twitter.com/pwxjCWdgSK
— ANI (@ANI) April 11, 2025
भारत भूषण आशी को मिला टिकट
लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में कांग्रेस ने भारत भूषण आशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी इस चुनाव में पूरी ताकत लगाने की तैयारी कर रही है ताकि पिछली बार मिली हार को जीत में बदला जा सके।
आम आदमी पार्टी के विधायक की मृत्यु से खाली हुई सीट
यह सीट आप विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। 2022 चुनाव में गोगी को सबसे ज्यादा वोट मिले थे जबकि भारत भूषण दूसरे नंबर पर और बीजेपी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे थे।