Jeep Wrangler Willys 41 Edition लॉन्च, क्या ये SUV बदल देगी प्रीमियम सेगमेंट का खेल?

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी Jeep ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV Wrangler का Willys 41 एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह एडिशन एक खास लिमिटेड वैरिएंट के तौर पर पेश किया गया है। यह SUV खास तौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है जो रग्ड लुक और मिलिट्री-स्टाइल व्हीकल्स पसंद करते हैं। कंपनी ने इस एडिशन में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं और इंजन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है।
मिलिट्री लुक में पेश हुई नई SUV, सिर्फ 30 यूनिट्स होंगी उपलब्ध
Willys 41 एडिशन को Jeep ने Wrangler के टॉप वैरिएंट Rubicon में पेश किया है। इसका डिजाइन वर्ष 1941 की ओरिजिनल Willys Jeep से प्रेरित है जो अमेरिकी सेना में इस्तेमाल होती थी। यही कारण है कि SUV को खास “41 ग्रीन पेंट” में तैयार किया गया है जो पुराने मिलिट्री व्हीकल्स की याद दिलाता है। हालांकि इस एडिशन में कुछ अन्य कलर ऑप्शन भी मौजूद हैं। यह SUV भारत में सिर्फ 30 यूनिट्स तक सीमित रखी जाएगी जिससे इसका एक्सक्लूसिवनेस और बढ़ जाता है।
डिजाइन में कई खासियतें, मिल रही हैं दमदार एक्सेसरीज़
Jeep Wrangler Willys 41 एडिशन के बोनट पर खास डेकल दिया गया है जो इसके यूनिक डिजाइन को दर्शाता है। इसके साथ ही एंट्री और एग्जिट को आसान बनाने के लिए SUV में पावर्ड साइड स्टेप्स भी लगाए गए हैं। SUV के फ्रंट और रियर में डैशकैम लगाए गए हैं जो ड्राइविंग के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देते हैं। इसके अलावा ऑल वेदर फ्लोर मैट्स भी दिए गए हैं ताकि किसी भी मौसम में सफर आसान रहे। इस एडिशन के साथ कंपनी कई ऑप्शनल एक्सेसरीज़ भी दे रही है जैसे साइड लैडर, रूफ कैरियर और सनराइडर रूफटॉप। लेकिन इन अतिरिक्त एक्सेसरीज़ के लिए ग्राहकों को 4.56 लाख रुपये अलग से देने होंगे।
कीमत में मामूली बढ़ोतरी, लेकिन लिमिटेड एडिशन में है खास बात
Jeep ने Wrangler Willys 41 एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 73.16 लाख रुपये रखी है। यह कीमत Wrangler Rubicon की मौजूदा कीमत से 1.51 लाख रुपये ज्यादा है। हालांकि इसकी लिमिटेड यूनिट्स और खास डिजाइन को देखते हुए यह कीमत उन ग्राहकों के लिए सही साबित हो सकती है जो यूनिक और प्रीमियम SUV की तलाश में हैं। Jeep ने अपने इस नए एडिशन के जरिए अपने फैन बेस को पुराने Willys Jeep के इतिहास से जोड़ने की एक कोशिश की है।