हरियाणा

निजीकरण का विरोध कर रहे रोडवेज कर्मचरियो ने किया प्रदर्शन

सत्यखबर,कुरुक्षेत्र (भारत साबरी  )

यमुनानगर में निजीकरण का विरोध कर रहे रोडवेज  कर्मचरियो के धरने प्रदर्शन पर बीजेपी सरकार के  युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया खलन डाले का प्रयास। रोडवेज कर्मचारियो को बताया कि अपनी रोजी रोटी कमाने के चक्कर में प्रेरित राजनीति के चलते अपनी अनैतिक मांगो को मनवाने के लिए सरकार पर बनाते हैं दबाव।   यमुनानगर कि बीजेपी सरकार मे युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने रोडवेज कर्मचारियो दवारा निजीकरण के विरोध मे सरकार के खिलाफ प्रर्दशन को बेबुनयाद बताए हुए प्रर्दशन कर्मीयो को आडे हाथो लिया है। यमुनानगर रोडवेज बस स्टैंड पर चल रहे प्रर्दशन मे अचानक से पहुंचे युवा मौर्च के उपाध्यक्ष ने धरने को गलत बताते हुए रोडवेज कर्मचारियो पर आरोप लगया कि जनता धूप मे टिकट लेने के लिए खडी है। लेकिन वहां पर टिकट देने वाला कोई नही है। जनता परेशान हो रही है। ये लोग अपना काम करने कि बजाय सरकार के खिलाफ नारे बाजी करने मे लगे हुए हैं जो कि सरा सर गलत हैं। वामपंथी सगंठन के लोगो का काम इतना है कि ये लोग तो हर सरकार का विरोध करते है। विरोध करने से इन नेताओ कि रोजी रोटी चलती है। ये अपनी बाहं टेहडी करके सरकार पर दबाव बने मे लगे रहते है। कि सरकार इनकी उन मांगो को पूरा करे जिनका कोई मतलब नही है। सरकार को चाहिये कि ऐसे लोगो पर कडी से कडी कार्यवाही कि जाए। वही दुसरी और रोडवेज कर्मचरियो के नेता हरिनारायाण शर्मा ने बीजेपी नेता के इस तरह से चल रहे प्रर्दशन मे खलन डालने की घटना की कडे शब्दो मे अलोचना कि है। कि अगर वो व्यक्ति बीजेपी सरकार का कोई नेता है तो उसे यूनियन के लोगो से बात करनी चाहिये कि वो सरकार से हमारी मांगो के बारे मे बात करे हम बातचीत के लिए तैयार है। लकिन प्रर्दशन मे अचानक आकर खलल डालना अच्छा नही है। पुरे हरियाणा मे यमुनानगर कि रोडवेज सेवा सबसे बेहतर है। क्योकि यहां का कर्मचारी अपनी मेहनत और कार्य के प्रति ईमानदारी के लिए जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button