हरियाणा
बार एसोसिएशन में नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन
सत्यखबर,रोहतक (दिनेश कौशिक )
रोहतक बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन था।बार एसोसिएशन के चुनाव 6 अप्रैल को होने है।इस बार चुनाव को लेकर प्रत्यासी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है।उसी कड़ी में आज प्रधान पद के लिए विक्रम खट्टर ने पर्चा भरा।नॉमिनेशन भरने के बाद विक्रम खट्टर ने कहा कि बार प्रधान बनने के बाद प्राथमिकता मेरी ये रहेगी की सभी वकीलों को काम मील यही नही उन्होंने कहा कि सभी वकीलों के लिए चैंबर की सुविधा ताकि वकील अपना अपना काम सकून से कर सके।उन्होंने कहा सभी वकीलों की सुविधा पर विशेष ध्यान रहेगा।उन्होंने कहा कि बार के लगभग सभी वकीलों का साथ मिला है और इस चुनाव में वो विजयी जरूर होंगे।