हरियाणा

35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सत्यखबर,रेवाड़ी(  संजय कौशिक  )

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
 रेवाड़ी-नारनौल मार्ग स्थित कनूका मोड के समीप करीब 32 वर्षीय एक युवक की संदिगध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है, लेकिन पुलिस अभी इसे आत्महत्या मान रही है। राजस्थान का रहने वाला 32 वर्षीय अनिल पेशे से इंजीनियर था तथा निजी कंपनी में नौकरी करता था। पिछले एक साल से वह कनूका मोड के पास मकान बनाकर परिवार से दूर पत्नी के साथ अकेला रह रहा था। बीती रात उसकी संदिगध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह परिजनों को जैसे ही यह खबर लगी तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी भी मौके पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में खास बात यह है कि पुलिस जहां इसे सुसाइड मान रही है, वहीं परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। कुल मिलाकर पुलिस के लिए यह मामला अनसुलझी गुत्थी बन गया है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा

 

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

Back to top button