क्राइम्‌राष्‍ट्रीयवायरलहरियाणा

एक दर्जन बदमाशो ने करनाल में ले ली एक युवक की जान

A dozen miscreants took the life of a young man in Karnal 

सत्य खबर , करनाल ।

 

यूपी के बदामशों ने हरियाणा में युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी। रात करीब 10 बजे उत्तम नगर में 10 से 15 बदमाशा पूरी तैयारी के साथ आए थे। सभी के हाथ में तेजधार हथियार व पिस्टल थी। युवक को फल्मी अंदाज में तेजधार हथियारों के साथ बार बार वॉर करके मौत के घाट उतारा गया है।

 

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इतना ही नहीं बदमाशों ने गाली के लोगों को भी धमकी दी कि अगर कोइ व्यक्ति घर से बाहर निकला तो उसको भी गोली मार दी जाएगी।जिसके बाद लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल पाए। वहीं परिजनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला सचिवालय में SP शशांक कुमार सावन से मिलने के लिए पहुंचे। अब परिजन मांग कर रहे है। जबतक आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं होती। तब वह शव नहीं उठांएगे।

 

रात 10 बजे बदमाश पुरी प्लानिंग बनाकर आए थे। आरोपियों ने पहले बाइक पर दो युवकों को उत्तम नगर निवासी 32 वर्षीय सोनू के घर भेजा ताकि वो उसे घर से बाहर बुला सकें। जैसे ही बदमाशों ने सोनू को बुलाया तो वह रात को गेट पर पहुंचा जैसे ही बाहर निकाल तो बदमाशों ने उसे वहीं पर दबोच लिया और बाकी बदमाश भी पीछे पीछे उसके घर में घुस गए। जिसके बाद लगातार कई बार उसपर चाकूओं, गंडियों आदी से वॉर किए गए।

 

मृतके पिता कंवरपाल ने बताया कि इस दौरान बदमाशों ने हम सब को घर में बंधक बना लिया। मेरा बेटा सोनू अपनी जान बचाने के लिए घर के बाहर गली में भागा और अपनी दुकान में भी घुसा लेकिन बदमाशों ने उसे नहीं छोड़ा। बाद में बदमाश उसे घर से घसीटते हुए बाहर लेकर आए और उसके पूरे शरीर पर तलवारों से गंडासियों व चाकूओं से उसके गुप्तांग पर वॉर किए। पूरे घर व गली युवक का खून बिखरा पड़ा था। लेकिन कॉलोनी में किसी भी हिम्मत नहीं पड़ी की सोनू को बदमाशों से छुटवा लें। यह सब सोनू के छोटे छोटे बच्चों व परिवार के सामने हो रहा था और देखते ही देखते सोनू ने अपने बच्चों की आखों के सामने दम तोड़ दिया।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

 

मृतक सोनू की पत्नी सुमित्रा ने बताया कि हम मूल रूप से यूपी के ननौंना गांव के रहने वाले है। पिछले करीब 20 साल से वह करनाल में ही रह रहे है। उसका पति ट्रैक्टर की ड्राइवरी करता था। जबकि कॉलोनी में मैनें अपने परिवार के पालन पोषण के लिए एक किराना स्टोर खोल रखा है। काम से वापस आने के बाद सोनू भी दुकान पर बैठ जाता था।

Back to top button