राष्‍ट्रीय

बिहार निवासी युवक ने हरियाणा में ली मां की जान,यूपी में ठिकाने लगाने गया तो चढ़ा पुलिस के हत्थे

A youth resident of Bihar took the life of his mother in Haryana, when he went to settle in UP, he was caught by the police.

सत्य खबर, प्रयागराज ।

प्रयागराज पुलिस ने गुरुवार को संगम के पास मां की लाश के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक ने हरियाणा में मां की गला दबाकर हत्या की। फिर नीले रंग के सूटकेस में लाश रखकर 800 किलोमीटर दूर प्रयागराज आ गया। वह संगम में लाश को बहाने जा रहा था, मगर पुलिस ने चेकिंग में उसे पकड़ लिया।

आरोपी हिमांशु बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है। उसने बताया कि मां से पांच हजार रुपए मांगे थे। उन्होंने नहीं दिए, इसलिए गला दबाकर मार डाला। आरोपी को नैनी जेल भेज दिया गया है।

आरोपी ने बताया, ”मैंने इसी साल इंटर पास किया है। मैं IIT की तैयारी कर रहा। 2 साल से मां प्रतिमा देवी के साथ हरियाणा के हिसार में रहता था। मेरी बहन की शादी हो गई है। वह हिसार में ही रहती है। मां कॉटन मिल में नौकरी करती थी। पिता ओम प्रकाश सिंह बिहार में रहते हैं। वह मोतिहारी में देव धर्म कांटा पर नौकरी करते हैं।

माता-पिता में अक्सर झगड़ा होता रहता है। खर्चे के पैसे भी नहीं मिल रहे थे। इसलिए मैं तनाव में रहता हूं। 13 दिसंबर को करीब 2 बजे मैंने मां से 5 हजार रुपए मांगे थे। उन्होंने रुपए देने से इनकार कर दिया। मगर, मैं जिद पर अड़ गया। इसके बाद मेरा मां से झगड़ा हो गया और गुस्से में मैंने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। अगर मैं मां को नहीं मारता, तो खुद को मार लेता।”

आरोपी हिमांशु ने बताया, ”वारदात को अंजाम देने के बाद लगा कि अब मैं पकड़ा जाऊंगा। जेल जाना पड़ेगा। इससे बचने के लिए लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। फिर घर में रखे सूटकेस में मां की लाश भरी। इसके बाद घर बंद कर बाहर आया। वहां से एक ऑटो बुक किया। शाम को ऑटो से हिसार रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से ट्रेन से गाजियाबाद पहुंचा। फिर ट्रेन बदलकर करीब साढ़े 10 बजे रात में प्रयागराज पहुंच गया।”

रात में 12 बजे पहुंचा संगम

Alsoread:गुरुग्राम पुलिस ने लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वालों से कमाएं 58 लाख रुपए

प्रयागराज स्टेशन से ई-रिक्शा बुक किया। रात 12 बजे संगम पहुंचा। मगर यहां नाइट गश्त कर रही पुलिस को उस पर शक हो गया। पुलिस ने युवक को रोककर पूछताछ की, तो वह सूटकेस छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया। सूटकेस खुलवाया, तो पुलिस वाले भी चौंक गए। सूटकेस के अंदर महिला की लाश मिली। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी मां की लाश है, जिसे संगम में बहाने जा रहा है।

चेहरे पर नहीं दिखा तनाव
गुरुवार को दारागंज पुलिस ने हिमांशु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर लकी की कोर्ट पेश किया। पेशी के दौरान उसके चेहरे में तनाव नहीं दिख रहा था। डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि फोरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी युवक से वारदात के बारे में और पूछताछ की जा रही है। उसे नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

Back to top button