राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम में MCG से Add.Comm. अमरदीप सिंह व SC राधेश्याम शर्मा तथा HSVP से 4 की सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित।

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :

नगर निगम गुरूग्राम में कार्यरत दो वरिष्ठ अधिकारी वीरवार को अपनी सरकारी सेवा पूरी करके सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृत अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह तथा अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा के लिए निगम की तरफ से विदाई समारोह आयोजित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसारनगर निगम गुरूग्राम के सेक्टर-34 स्थित कार्यालय में अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह एचसीएस व अधीक्षण अभियंता राधेश्याम शर्मा की रिटायरमेंट के उपलक्ष में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बोलते हुए निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने दोनों अधिकारियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की तथा कहा कि दोनों अधिकारियों के साथ उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर कार्य किया है। दोनों अधिकारी मृदभाषी तथा शांत स्वभाव के हैं। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों ने अपना कार्य पूरी निष्ठा व कर्तव्य परायणता के साथ किया है।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

इस विदाई समारोह में अन्य अधिकारियों तथा इंजीनियरों ने भी अपने अनुभव सांझा किए तथा कहा कि दोनों ही अधिकारियों का बेहतर मार्गदर्शन मिला है। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार व विजय यादव, चीफ इंजीनियर विशाल बंसल सहित अधिकांश कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

वहीं जानकारी मिली है कि आज ही गुरुग्राम के एचएसवीपी विभाग में कार्यरत कर्मचारी जगमोहन गुप्ता, सोमनाथ, कमल   कुमार भी रिटायर हुए है। जिनकी विदाई पार्टी का आयोजन गुरुग्राम के जिम खाना क्लब में आयोजित किया गया। विदाई पार्टी में इओ वन विकास ढांडा व एसडीओ सत्यनारायण ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उपहार देकर विदा किया।

 

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button