हरियाणा

MCM वेंडिंग जोन बनने के बाद अवैध वसूली पर रोक लगेगी

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

नगर निगम मानेसर के द्वारा शुक्रवार को स्ट्रीट वेंडर्स के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। आयुक्त ने वेंडर्स के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

शुक्रवार को सेक्टर-2 स्थित एचएसआईआईडीसी कार्यालय के आॅडिटोरियम में नगर निगम की ओर से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 200 वेंडर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान आयुक्त ने वेंडर्स के साथ संवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी पर व्यापार करने वाले के लिए लोन योजना शुरू की हुई है। इसपर वहां उपस्थित वेंडर्स ने कहा कि वर्तमान सरकार की ओर से रेहड़ी वालों के लिए हितकारी कदम उठाया गया है। अधिकतर वेंडर्स ने इस योजना का लाभ उठाया है। बहुत से लोगों ने लोन चुका भी दिया है। योजना अनुसार दूसरी लोन राशि 20 हजार के लिए आवेदन भी किए है। आयुक्त ने उनसे कहा कि नगर निगम की ओर से वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। मानेसर में बनने वाली वेंडिंग जोन मूलभूत सुविधाओं जैसे पक्का फर्श, लाइट, शौचालय, पीने का साफ पानी और कूड़ा डालने के लिए कूड़ेदान आदि से लैस होगा। नगर निगम की ओर से इसका निर्माण किया जाएगा। निर्माण उपरांत निगम क्षेत्र में जगह-जगह रेहड़ी लगाने वालों को स्थाई जगह दी जाएगी। इसपर वेंडर्स ने कहा कि फिलहाल स्थानीय दबंग प्रवृति के लोग उनसे रेहड़ी लगाने की ऐवज में अवैध वसूली करते हैं। इसपर आयुक्त ने कहा कि वेंडिंग जोन में व्यापार करने वालों को एक न्यूनतम राशि का भुगतान निगम को करना होगा। वेंडिंग जोन में व्यापार करने वालों को स्थानीय दबंग प्रवृति के लोगों को अवैध वसूली नहीं देनी पड़ेगी। यदि फिर भी कोई असामाजिक तत्व इस प्रकार की वसूली की मांग करता है तो पुलिस प्रशासन को उसके खिलाफ शिकायत दी जाएगी।

आयुक्त ने कहा कि इस जागरूकता शिविर के माध्यम से वेंडर्स को उनके हक और उनके लिए लागू सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यदि वेंडर्स अपने अधिकार के प्रति रहेगा तो वह बिचौलियों से बच सकेगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इससे पूर्व वेंडर्स ने आयुक्त अशोक कुमार गर्ग और निगम के संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार का पगड़ी पहनाकर और शाॅल भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर निगम के नगर योजना अधिकारी महेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार जुलाहा सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Back to top button