हाईकोर्ट के दखल के बाद भाजपा सांसद पर कब्जा व लूट का मामला दर्ज
After High Court’s intervention, case of capture and robbery registered against BJP MP
सत्य खबर, नई दिल्ली ।हाईकोर्ट की सख्ती के बाद स्थानीय भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह और दो पुलिस निरीक्षकों समेत 12 के खिलाफ मंगलवार देर रात मनकापुर कोतवाली में डकैती व अन्य संगीन आरोपों में केस दर्ज कर लिया। गुरुद्वारे पर कब्जा, मारपीट व लूट के बहुचर्चित मामले में 18 जनवरी को गोंडा के एमपी-एमएलए कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया था। लेकिन पुलिस चुप्पी साधे बैठी रही। मनमानी देख पीडि़त पक्ष ने हाईकोर्ट में अपील की। इसपर हाईकोर्ट निबंधक कार्यालय ने एसपी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। तब 12 दिन बाद जिम्मेदार हरकत में आए। इसी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने आरोपी तत्कालीन कोतवाल सुधीर सिंह व अपराध निरीक्षक अरुण राय को जिला बदर करने का आदेश दिया था। इन दोनों को भी नामजद किया गया है।
पीड़ित गुरबचन कौर ने बताया कि मनकापुर के मोहल्ला भगत सिंह नगर में उनका मकान व गुरुद्वारा है। 13 सितंबर, 2023 को सांसद के समर्थकों के साथ मिलकर सुधीर सिंह और अरुण राय ने उसपर कब्जा करा दिया