ताजा समाचार

AIMIM का बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान, इन सीटों पर लड़ेगी

सत्य खबर/नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सभी पार्टियां अपने पत्ते खोल रही हैं. इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी बिहार में 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

पार्टी जिन 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर और उजियारपुर शामिल हैं। इन 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि वह अन्य दलों से भी बात कर रहे हैं.

राजद के खिलाफ भी लड़ूंगा चुनाव: अख्तरुल ईमान

अख्तरुल ईमान ने कहा, “हमारे बारे में कहा जाता था कि हम सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारते हैं, लेकिन बिहार में हम बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहे हैं. जहां तक राजद की बात है तो चुनाव उनके खिलाफ भी है.” लड़ेंगे, लेकिन अभी लोकसभा में बिहार से उनका एक भी सांसद नहीं है.

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “बिहार की पार्टियों ने हमेशा दलित मुसलमानों का वोट लिया और उनका शोषण किया. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कभी भी उनकी हिस्सेदारी तय नहीं की गई.”

एनडीए को फायदा हो सकता है

आपको बता दें कि ओवैसी की पार्टी मुस्लिम बहुल सीमांचल की सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कुल 11 सीटों पर लड़ रही है. अगर AIMIM ने राजद और कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की तो इसका सीधा फायदा एनडीए को हो सकता है. फिलहाल एनडीए और महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में किसके खाते में कितना जाएगा इसकी तस्वीर जल्द ही साफ हो सकती है. इस पर सबकी निगाहें हैं. महागठबंधन से ज्यादा परेशानी एनडीए को है.

Back to top button