सत्य खबर, हिसार।
हिसार में जन्माष्टमी पर सुदामा का अभिनय कर रहे कलाकार को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे वह नीचे गिर पड़ा। लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मरने वाला कलाकार रोहित है, जो सुदामा का अभिनय करता था। मृतक की उम्र महज 32 साल है।
अचानक सीने में दर्द हुआ
हिसार में शहर के पड़ाव चौक के पास गुरूवार आधी रात को श्री सत्यनारायण मंदिर में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम चल रहा था। यहां रोहित मंच पर सुदामा का अभिनय कर रहे थे। वह मंच पर नाच रहे थे। इसी दौरान अचानक सीने में दर्द हुआ।
इससे पहले कि वह संभल पाता, अचानक नीचे गिर पड़ा। यह देख वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। परिवार का कहना है कि रोहित पहले से हार्ट प्रॉब्लम से पीड़ित थे। उन्हें 3-4 स्टेंट भी डाले गए थे। मंच पर नाचते का आखिरी वीडियो वायरल
हार्ट अटैक से मौत के बाद सुदामा बने रोहित का आखिरी वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में वह मंच पर अभिनय करते हुए नाच रहे हैं। लोगों से मिल रहे हैं। सबका मनोरंजन कर रहे हैं। इस दौरान लोग उसके पैर छूकर आशीर्वाद भी लेते दिख रहे हैं।
रोहित के दो बच्चे
पड़ोसी राकेश ने बताया कि रात 11.30 बजे और 12 बजे के बीच यह हादसा हुआ। रोहित परिवार का इकलौता बेटा था। उसके दो बेटे है। रोहित पिछले 6 साल से रोल कर रहे थे। इसके अभिनय को देखकर लोगों को प्रेरणा मिलती थी। वह स्वीगी में भी काम करते था। वह बड़े दोस्ताना स्वभाव का था।