ताजा समाचार

INDIA गठबंधन के लिए जम्मू कश्मीर से आई बुरी खबर

सत्य खबर,नई दिल्ली ।

उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी और पंजाब में भगवंत मान के बाद अब जम्मू कश्मीर में INDIA ब्लॉक को एक और झटका लगा है. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर की सभी 5 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. INDIA गठबंधन की शुरुआत से ही फारूक अब्दुल्ला को गठबंधन की बैठकों में देखा गया है. लेकिन उनके अचानक लिए गए इस फैसले ने सबको चोका दिया है. INDIA को पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली में पहले ही आप और TMC झटका दे चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बात बनती नहीं दिख रही है. ऐसे में फारूक अब्दुल्ला का ये फैसला INDIA गठबंधन को और कमजोर कर देगा.

बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

आम आदमी पार्टी की PAC बैठक के बाद काग्रेस को दिल्ली में एक सीट देने का प्रस्ताव दिया है. आप सांसद और संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस को हम 1 सीट का प्रस्ताव देते हैं, और आम आदमी पार्टी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. INDIA ब्लॉक में कांग्रेस के सीट बटवारे में देरी को लेकर आप सांसद और संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा, “जब हम गठबंधन में आए तो अपने हित में सोचने की मंशा नहीं थी. हम ईमानदारी और लग्न से गठबंधन के साथ है. लेकिन INDIA ब्लॉक का उद्देश्य चुनाव लड़ना है और देश को नया विकल्प देना है. समय से उम्मीदवारों का एलान करना, कैंपेन की रणनीति तय करना भी गठबंधन में शामिल है.

वैभव सूर्यवंशी: सूरज की ओर देखकर मैदान में उतरा यह खिलाड़ी, IPL 2025 में रच रहा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी: सूरज की ओर देखकर मैदान में उतरा यह खिलाड़ी, IPL 2025 में रच रहा इतिहास

Back to top button