मनोरंजनवायरल

Bhojpuri Video: यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा रानी चटर्जी की फिल्म का ट्रेलर, कुछ ही घंटों में पहुंचा 1.4 मिलियन पार

रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है। रानी चटर्जी की नई भोजपुरी फिल्म 'प्रिया ब्यूटी पार्लर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लेकिन अभी तक इसका खुमार यूट्यूब पर छाया हुआ है।

रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है। रानी चटर्जी की नई भोजपुरी फिल्म ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लेकिन अभी तक इसका खुमार यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस ट्रेलर को 4 दिन में 1.4 मिलने से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म में सास और बहू की मजेदार कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

Rani Chatterjee की नई फिल्म ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ में दिखाया गया है कि ससुराल में ननद के सांवल रंग की वजह से रिश्ता नहीं मिल रहा है। लेकिन रानी अच्छा मेकअप करना जानती है। इसलिए सासू मां से रानी चटर्जी ननद का मेकअप करने के रिक्वेस्ट करती है लेकिन वो इसके खिलाफ है।

Shaheen Bhatt ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, फिटनेस कोच ईशान मेहरा को बताया 'सनशाइन'
Shaheen Bhatt ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, फिटनेस कोच ईशान मेहरा को बताया ‘सनशाइन’

बहू के हुनर के खिलाफ सास, क्या होगा?
रानी गांव में मेकअप करने के लिए मशहूर हो जाती है। लेकिन सासू मां को इसकी कानों-कान खबर नहीं लगती। लेकिन एक दिन रानी का पर्दाफाश हो जाता है। सास उसपर खूब भड़क जाती है और उसका काम भी बंद करवा देती है। लेकिन रानी के पति का एक्सीडेंट हो जाता है और घर में एक भी दाना खाने के लिए नहीं बचता है।

Dhanush: आग की लपटों में घिरी धनुष की ‘इडली कडई’, शूटिंग सेट पर मचा हड़कंप
Dhanush: आग की लपटों में घिरी धनुष की ‘इडली कडई’, शूटिंग सेट पर मचा हड़कंप

तब रानी अपने ससुर की परमिशन लेकर पार्लर खोलती है। सासू मां इस पार्लर को बंद करने के लिए जुगाड़ लगती है और कामयाब भी हो जाती है। लेकिन फिर रानी की ननद के साथ कुछ ऐसा होता है कि सासू मां की जिंदगी और सोच दोनों बदल जाती है।

Back to top button