हरियाणा

भाजपा सरकार बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही है : सरपंच सुंदर लाल यादव

BJP government is providing better education and health facilities

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्धाज : मुंजाल किरीयू इंडस्ट्रीज और एनएसईपीएफ एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में आयुसूत्रम परियोजना के अंतर्गत गुरुग्राम स्थित मानेसर के समीप नवादा फतेहपुर गांव में दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव ने किया। अपने संबोधन में सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि गुरुग्राम में कंपनियों ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी सराहनीय काम किए हैं। स्कूलों का गोद लेकर उनकी कायापलट की है। कंपनियों ने अपने सीएसआर फंड से करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य बेहतर होना ही चाहिए। इसलिए सरकार भी इन क्षेत्रों पर बेहतरीन काम कर रही है। केंद्र सरकार ने देशवासियों और हरियाणा सरकार ने प्रदेश वासियों की सेहत के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं, उनका लाभ सीधे लोगों को मिल रहा है। कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी तो कहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनहित में योजनाएं आमजन को लाभान्वित कर रही हैं। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि हम सब को मिलकर मजबूती से भाजपा के साथ खड़े होना है, ताकि भविष्य में भी सरकार भारतीय जनता पार्टी की बने।

सभी को योजनाओं का लाभ मिलता रहे। इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों ने आंखों की जांच, दांत संबंधित जांच, रक्त चाप, मधुमेह, हड्डी रोग व जोड़ों में दर्द व अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्या का उपचार किया गया। नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। गांव भर से लगभग 250 लोगों ने भाग लिया।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर मुंजाल किरीउ इंडस्ट्रीज से दीपक, नितेश, प्रवीण एनएसईपीएफ के आशीष मिश्रा व उनकी टीम, सिग्नेचर हॉस्पिटल के ब्रिगेडियर अशोक कुमार, एलएस कुमार व उनकी टीम समेत काफी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे। मुंजाल किरिउ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और उपचार से ग्रामीणों ने लाभ उठाया।

Back to top button