ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा के इस जिले में चला बुलडोजर, 315 कच्ची-पक्की झुग्गियां तोड़ी

हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को 315 आशियानों पर बुलडोजर चलाया गया। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। नया गुरुग्राम में सेक्टर-53 स्थित सरस्वती कुंज में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (DTPE) द्वारा बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान 85 पक्की झुग्गी, 230 कच्ची झुग्गी तोड़ी गई।

हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को 315 आशियानों पर बुलडोजर चलाया गया। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। नया गुरुग्राम में सेक्टर-53 स्थित सरस्वती कुंज में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (DTPE) द्वारा बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान 85 पक्की झुग्गी, 230 कच्ची झुग्गी तोड़ी गई।

जानकारी के अनुसार ये अवैध निर्माण 500 से 750 गज के 10 प्लॉटों पर फैले हुए थे। इसके अलावा 2 ग्रीन एरिया भी खाली कराए गए। आज के अभियान में एक ही पॉकेट को टारगेट किया गया।

नए रेस्टोरेंट को गिराया
ये अभियान DTPE अमित मधोलिया के नेतृत्व में चलाया गया। इसी दौरान अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। इसमें फोरेस्टा रेस्टोरेंट जो कि रिहायशी प्लॉट पर चल रहा था उसे सील कर दिया गया। वहीं प्लॉट नंबर 31 पर बन रहे नए रेस्टोरेंट को गिरा दिया गया।

वहीं, प्लॉट नंबर 33 पर बनी स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार मंजिला इमारत जिसमें जेप्टो स्टोर और किराना कार्ट संचालित हो रहे थे, उसे भी सील कर दिया गया।

सरस्वती कुंज में टाउन प्लानिंग की तरफ से लगातार तोड़फोड़ कारवाई की जा रही है। यहां पर प्लॉटों पर मालिकाना विवाद के चलते कॉलोनी में नक्शे पास करने और निर्माण पर रोक लगी हुई है।

केवल उन्हीं प्लॉटो पर परमिशन दी जाती है, जिस पर कोई कानूनी विवाद नहीं है। लेकिन इसके बावजूद कॉलोनी में लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है और खाली प्लॉटो पर तो झुग्गियों का अवैध निर्माण कर किराए पर दे दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button